हत्या के प्रयास के आरोपितों को पकड़ने में विफल हो रही पुलिस

Kanpur News – कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली के मलासा गांव में 13 अप्रैल को घर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 9 May 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के प्रयास के आरोपितों को पकड़ने में विफल हो रही पुलिस

कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली के मलासा गांव में 13 अप्रैल को घर में घुसकर जान लेवा हमला करने के मामले में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी पर गंभीर नहीं है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़ित परिवार की महिला ने एडीजी कानपुर से गुहार लगाई है। मलासा गांव निवासी संतोष देवी ने बताया कि 13 अप्रैल को गांव के ही सुभाष, राजकुमार, शिवबहादुर,विनय, गुडडे, सोनम आदि धारदार औजारों को लेकर उसके घर में घुस आये। इनमें से कुछ लोग कट्टे लिये थे। घर में घुसकर मारपीट की । इसमें उसके पुत्र शैलेन्द्र, पति श्रवण कुमार, छोटे बेटे बाबू के अलावा छोटी बेटी को भी मारकर गंभीर चोटें पहुंचाईं।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अब तक सिर्फ तीन आरोपितों को ही गिरफ्तार किया। उसके बाद से पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। अफसरों के यहां गिरफ्तारी के खातिर फरार सात आरोपित लगातार हत्या करा देने की धमकी दे रहे है। संतोष देवी का आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई है बाकी लोग जेल तब जायेंगे जब तक उनके परिवार के सदस्य की हत्या नहीं कर देंगें। पीड़िता ने मामले में भोगनीपुर पुलिस पर मामला गंभीर होने के बावजूद अनदेखी करने का आरोप लगाया है। एडीजी कानपुर ने मामले में जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिया है