हरियाणाः पानीपत में मां-बेटी ने दी जान, परिजन बोले- पति ने दोनों को मारा

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत में मां बेटी की मौत से हड़कंप मच गया. शक है कि पति रमेश और उसके बेटे ने मिलकर अपनी ही मां-बेटी को जहर देकर मार दिया है.

हरियाणाः पानीपत में मां-बेटी ने दी जान, परिजन बोले- पति ने दोनों को मारा

दोनों मां-बेटी परिवार से अलग अपने मकान में रहते थे.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत शहर की विद्यानंद कॉलोनी में एक मां-बेटी ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी. दोनों के शव उनके घर से मिले. इस बारे में पड़ोसियों ने आसपास के लोगों व उनके परिजनों को सूचना दी. दोनों मां-बेटी परिवार से अलग अपने मकान में रहते थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. दोनों टीमों ने मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के साथ-साथ साक्ष्यों को जुटाया. इसके बाद शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 50 वर्षीय मां गीता और 22 वर्षीय बेटी जान्हवी के रूप में हुई है. दोनों अपने परिवार से अलग अपने मकान में रहते थे. परिवार में गीता का पति और दो बेटे भी हैं. जानकारी है कि पति और बेटों से रोजाना का झगड़ा होने के चलते मां-बेटी पिछले काफी समय से उनसे अलग हो गई थी. हालांकि मां-बेटी अपने घर में रहती थी. जबकि परिवार के अन्य सदस्य किराए के मकान में रहते हैं.

पुलिस जांच में सामने आया कि गीता की शादी करीब 30 साल पहले रमेश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था. बच्चे भी बड़े हो रहे थे. लेकिन पति-पत्नी में झगड़ा अक्सर ही रहता था. इसी के चलते वे अलग-अलग रहने लगे. वहीं, गीता के मायका वालों को शक है कि झगड़े के चलते ही उसके पति रमेश व उसके बेटे ने मिलकर मां-बेटी को जहर देकर मार दिया है. पुलिस इन आरोपों की भी जांच कर रही है. डीएसपी सुरेश सैनी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

homeharyana

हरियाणाः पानीपत में मां-बेटी ने दी जान, परिजन बोले- पति ने दोनों को मारा

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *