हनुमान मंदिरों में उमड़े भक्त, प्रभु का लिया आशीर्वाद
Kanpur News – कानपुर में तीसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और प्रभु का आशीर्वाद लिया। दक्षिणेश्वर मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।…

कानपुर संवाददाता ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में उमस भरी गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई दीं। पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी, बालाजी मंदिर सलेमपुर, दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर, सोटे वाले बाबा मंदिर समेत शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। दर्शन कर भक्तों ने प्रभु का आशीर्वाद लिया। दक्षिणेश्वर मंदिर में भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ किया। हर तरफ जय बजरंग बली, संकट मोचक हनुमान, भक्तराज हनुमान और जय श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे। बजरंग बली को सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल-मालाएं, बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाया।
शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने पूजन-दर्शन किए। श्रद्धालु भजनों पर झूम उठे। समाजसेवियों और भक्तों ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया। पनकी, पी रोड, 80 फीट रोड, बिरहाना रोड, नवाबगंज आदि में श्रद्धालुओं और राहगीरों ने भंडारे में लड्डू, पूड़ी, हलवा, ठंडे पेयजल और फलों का आनंद लिया।