हज के दौरान हिन्दुस्तान में खुशहाली की दुआ करें
Kanpur News – हज के दौरान हिन्दुस्तान में खुशहाली की दुआ करें हज के दौरान हिन्दुस्तान में खुशहाली की दुआ करें
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 15 May 2025 08:56 PM

कानपुर। आजमीन हज के लिए गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। आजमीन हज के जाने का सिलसिला लगातार जारी है। 18 मई तक रवानगी का सिलसिला जारी रहेगा। गुरुवार को अल उकबा में मुफ्ती इकबाल अहमद कासिमी ने हज के बारे में जानकारी दी। हज करने का पूरा तरीका बताया। अल्लाह से मुल्क में अमन चैन और हिन्दुस्तान की खुशहाली तरक्की के लिए दुआ करने की ताकीद की। यहां मौलाना अनीस खान कासिमी, मौलाना इनामुल्लाह, अजीमुद्दीन, अलीमुद्दीन, मोहम्मद हमीदुल्ला व सरदार अहमद खान आदि मौजूद रहे।