हिट एंड रन:2 दोस्तों की मौत, तीसरा गंभीर, 3 बहनों ने खो दिया इकलौता भाई

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

Panipat Hit and Run: हरियाणा के पानीपत में हिट एंड रन हादसे में बी फार्मा के दो छात्रों रवीश और सौरभ की मौत हो गई, जबकि चिराग गंभीर रूप से घायल है. स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया. पुलिस जांच कर रही है.

हिट एंड रन:2 दोस्तों की मौत, तीसरा गंभीर, 3 बहनों ने खो दिया इकलौता भाई

Panipat Hit and Run: तीनों छात्र करसिन्धु स्थित पीडीएम कॉलेज में बी फार्मा कर रहे थे.

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में हिट एंड रन में 2 छात्रों की मौत
  • तीसरा छात्र गंभीर रूप से घायल, पीजीआई रेफर
  • स्कॉर्पियो चालक फरार, पुलिस जांच जारी

पानीपत. हरियाणा के पानीपत में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के गांव नारा से सामने आया है, जहां भीषण हिट एंड रन केस हुआ है. इस हादसे में बी फार्मा के दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल तीसरे छात्र को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया.

मृतकों की पहचान रवीश और सौरभ के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्र का नाम चिराग है. रवीश जींद जिले के झांझ गांव का रहने वाला था और अपने जीजा के घर नारा गांव में रहता था. घायल चिराग दत्ता कॉलोनी का निवासी है और मृतक सौरभ सफीदों का रहने वाला था.

तीनों छात्र करसिन्धु स्थित पीडीएम कॉलेज में बी फार्मा कर रहे थे. वे एक बाइक पर सवार होकर मतलौडा से सफीदों की तरफ जा रहे थे. जैसे ही वे नारा गांव के पास पावर स्टेशन के पास पहुंचे, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक ग्रामीणों और वाहन चालकों ने अपने स्तर पर तीनों को निजी गाड़ी में पानीपत के सिविल अस्पताल पहुंचा दिया था. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम करवा रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है. स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

बाइक पर जा रहे थे कॉलेज

जीजा सत्यवान ने बताया कि रवीश हमारे पास ही रहता था और वह मेरे भाई का साला था. तीनों दोस्त थे और एक ही बाइक पर सवार थे. उन्होंने बताया कि ये दोनों कॉलेज जा रहे थे. रवीश करीब 20 साल का है और तीन बहनों का भाई है.  डॉक्टर शिवांजली ने बताया कि हादसे में घायल तीन युवक आए थे. दो लोगों को ब्रॉट डेड लाया गया था और एक छात्र को खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है.

homeharyana

हिट एंड रन:2 दोस्तों की मौत, तीसरा गंभीर, 3 बहनों ने खो दिया इकलौता भाई

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *