हिंदू वोट न डाल सकें…, मुर्शिदाबाद में हिंसा पर दिलीप घोष का बड़ा खुलासा

Written by:

Last Updated:

Dilip Ghosh Murshidabad Violence: दिलीप घोष ने मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हालत बांग्लादेश से भी बदतर बताई और ममता बनर्जी पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. टीएमसी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया.

हिंदू वोट न डाल सकें..., मुर्शिदाबाद में हिंसा पर दिलीप घोष का बड़ा खुलासा

भाजपा नेता दिलीप घोष ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

हाइलाइट्स

  • दिलीप घोष ने ममता पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया.
  • घोष ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हालत बांग्लादेश से भी बदतर है.
  • टीएमसी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया, बीजेपी पर तनाव बढ़ाने का आरोप.

Dilip Ghosh Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की हालत बांग्लादेश से भी बदतर हो गई है. पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर हिंदुओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि ममता सरकार अगले चुनाव को ध्यान में रखकर हिंदुओं को डराने-धमकाने और उन्हें इलाके से भगाने की कोशिश कर रही है, ताकि वे वोट न दे सकें और टीएमसी को इसका फायदा मिले.

दिलीप घोष ने एक जनसभा में कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ भेदभाव और अन्याय हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार स्थानीय प्रशासन और पुलिस के जरिए हिंदुओं पर दबाव डाल रही है. उनके मुताबिक हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई जा रही है, उनके व्यापार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और उनकी जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. घोष ने कहा कि ममता बनर्जी नहीं चाहतीं कि हिंदू मुर्शिदाबाद में रहें. उनका मकसद है कि हिंदू डरकर यहां से चले जाएं, ताकि टीएमसी को वोटों का नुकसान न हो.

हिंदुओं में असुरक्षा की भावना
घोष ने यह भी कहा कि मुर्शिदाबाद में अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति के चलते हिंदुओं को लगातार उपेक्षित किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि ममता सरकार केवल एक वर्ग के वोटों को ध्यान में रखकर काम कर रही है, जिससे हिंदुओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. बीजेपी नेता ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि हिंदुओं को सुरक्षा और सम्मान देना सरकार की जिम्मेदारी है.

मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी देखी जा रही है. कई हिंदू परिवारों का कहना है कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. कुछ लोगों ने बताया कि उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे वे डर के साये में जी रहे हैं.

दूसरी ओर, टीएमसी ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार सभी समुदायों के लिए काम करती है और किसी के साथ भेदभाव नहीं करती. उन्होंने बीजेपी पर लोगों को बांटने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया. दिलीप घोष ने हिंदुओं से एकजुट होने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुर्शिदाबाद के हिंदुओं के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करेगी.

homenation

हिंदू वोट न डाल सकें…, मुर्शिदाबाद में हिंसा पर दिलीप घोष का बड़ा खुलासा

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *