Health Insurance में इस हॉस्पिटल के लिए नहीं मिलेगी कैशलेस क्लेम की सुविधा, जानें पूरी डिटेल्स

Health Insurance: अगर आपने भी अपनी फैमिली के लिए हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने मैक्स हॉस्पिटल में कैशलेस क्लेम सेटलमेंट की सुविधा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। कंपनी के इस फैसले के बाद पॉलिसी होल्डर इस मैक्स हॉस्पिटल में कैशलेस सेटलमेंट सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। केयर हेल्थ इंश्योरेंस की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में मैक्स हॉस्पिटल की किसी भी ब्रांच में कैशलेस सेटलमेंट की सुविधा नहीं मिलेगी।
दिल्ली और एनसीआर में हैं मैक्स के कुल 12 अस्पताल
दिल्ली और एनसीआर में मैक्स के कुल 12 अस्पताल हैं। इन 12 अस्पतालों में 8 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 2 मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर, गुड़गांव का एक अस्पताल और दिल्ली के लाजपत नगर का कैंसर केयर सेंटर शामिल है। केयर हेल्थ इंश्योरेंस की वेबसाइट पर उपलब्ध कंपनी के एक बयान के अनुसार, “ग्राहकों के दृष्टिकोण से अनसस्टेनेबल डिमांड्स के कारण हमने तत्काल प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर के सभी मैक्स अस्पतालों में कैशलेस क्लेम सेवाएं बंद कर दी हैं।”
सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में बंद हुई है सुविधा
केयर हेल्थ इंश्योरेंस ने सिर्फ दिल्ली और एनसीआर के मैक्स अस्पतालों में ही कैशलेस क्लेम की सुविधाएं बंद की हैं। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि केयर हेल्थ इंश्योरेंस अगली सूचना तक दिल्ली-एनसीआर में मैक्स हॉस्पिटल्स के साथ इलाज के बिलों का सेटलमेंट नहीं करेगी। बताते चलें कि देश के अन्य किसी भी शहर में स्थित बाकी सभी मैक्स अस्पतालों में केयर हेल्थ इंश्योरेंस की ये सुविधा जारी है।
क्या होती है कैशलेस क्लेम सुविधा
बताते चलें कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कैशलेस क्लेम की सुविधा के तहत पॉलिसीहोल्डर को इलाज के खर्च के लिए अस्पताल में कैश देने की जरूरत नहीं होती है। ऐसे मामलों में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां खुद अस्पताल को बिल का भुगतान करती हैं। अब जब केयर ने मैक्स अस्पतालों में कैशलेस क्लेम की सुविधा को बंद कर दिया है तो पॉलिसीहोल्डरों को अस्पताल में खुद ही बिल का भुगतान करना होगा। जिसके बाद इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीहोल्डर को अस्पताल में चुकाए गए बिल का पैसा वापस कर देगी।
India TV Hindi