गुजैनी में जवान के बेटे को पीटकर किया लहूलुहान, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur News – गुजैनी में जवान के बेटे को पीटकर किया लहूलुहान, रिपोर्ट दर्ज गुजैनी में जवान के बेटे को पीटकर किया लहूलुहान, रिपोर्ट दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 27 April 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
गुजैनी में जवान के बेटे को पीटकर किया लहूलुहान, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर दक्षिण। गुजैनी के अंबेडकरनगर निवासी जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान की पत्नी ने छह लोगों के खिलाफ उसके नाबालिग बेटे से मारपीट कर लहूलुहान करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि खुन्नस में आरोपितों ने रास्ते में रोक बेल्टों से पीटने के बाद ईंट-पत्थर से लहूलुहान कर दिया। अंबेडकरनगर नगर गुजैनी निवासी अनीता यादव ने बताया कि उनके पति शोभित सिंह यादव सेना में हैं और जम्मू में तैनात हैं। वह यहां दो नाबालिग बच्चों के साथ रहती हैं। आरोप है कि चार साल पहले पारसमणि ‌द्विवेदी, भोला द्विवेदी, प्रमोद गुप्ता, अमित गुप्ता, राजदीप शर्मा, अमरदीप शर्मा ने मिलकर हमारे पूरे परिवार को पीटकर लहूलुहान कर दिया था। इसकी रिपोर्ट भी उन्होंने दर्ज कराई थी। 24 अप्रैल की शाम को बेटे को रतनलालनगर स्थित स्कूल के पास पीटकर घायल कर दिया।