गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच, बेहतर देखभाल जरूरी
Kanpur News – कानपुर में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मातृ एवं नवजात स्वस्थ सेवाएं विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की उचित देखभाल और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना…

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मातृ एवं नवजात स्वस्थ सेवाएं एवं देखभाल विषयक संगोष्ठी का स्त्री एवं प्रसूति विभाग में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मां व नवजात के समग्र स्वास्थ्य की दिशा में जागरूकता और विशेष रूप से उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की उचित प्रसवपूर्व देखभाल के महत्व को बताना है। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. संजय काला व उपप्राचार्य प्रो. डॉ. ऋचा गिरि ने विचार साझा किए। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. रेनू गुप्ता ने बताया कि जल्द ही विभाग में डे केयर एनीमिया वार्ड और मां एंड शिशु आरोग्य कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। मातृ और शिशु के समग्र विकास के लिए बहुत लाभदायक होंगे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि भारत में अब भी प्रसवकालीन जटिलताओं और नवजात की बीमारियों के कारण मृत्यु दर चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है। इस संदर्भ में गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, गर्भकालीन मधुमेह आदि की समय पर पहचान और प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. सौम्या द्विवेदी ने शिशु स्तनपान और मातृ पोषण और नवजात शिशु में कंगारू मदर केयर के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं डॉ. समरजीत कौर ने सामुदायिक स्तर पर महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान और त्वरित रेफरल की जरूरत पर बल दिया। डॉ नीना गुप्ता, डॉ सीमा द्विवेदी, डॉ शैली अग्रवाल, डॉ बंदना शर्मा , डॉ पविका लाल आदि ने प्रतिभाग किया।