Gold Rate Today : सस्ता हो गया है सोना, घट गई कीमतें, जूलरी खरीदने जा रहे तो जान लें भाव

Gold Rate Today : सोने की कीमतों में गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमतें गुरुवार सुबह लाल निशान पर ट्रेड करती दिखी हैं। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाल सोना 0.15 फीसदी या 149 रुपये की गिरावट के साथ 96,941 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है।
चांदी की कीमतों में तेजी
सोने से इतर चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। चांदी के घरेलू वायदा भाव हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.42 फीसदी या 402 रुपये की तेजी के साथ 96,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी है।
सोने का वैश्विक भाव
जहां एक तरह सोने की घरेलू कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, तो वैश्विक कीमतों में तेजी देखी जा रही है। गुरुवार सुबह कॉमेक्स पर सोना हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा है। कॉमेक्स पर सोने की वैश्विक कीमत 0.17 फीसदी या 5.90 डॉलर की बढ़त के साथ 3,397.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.77 फीसदी या 25.93 डॉलर की बढ़त के साथ 3,389 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 0.61 फीसदी या 0.20 डॉलर की बढ़त के साथ 32.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.22 फीसदी या 0.40 डॉलर की बढ़त के साथ 32.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
India TV Hindi