Gold Price Today: तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स, मालाबार पर आज क्या है सोने का भाव? जानें कहां मिलेगा सबसे सस्ता गोल्ड

Gold Price Today, Gold Rate Today, Gold Price Today on 2 april 2025, Silver Price Today on 2 april 2
Photo:FREEPIK खरमास की वजह से थम गया है शादी-विवाहों का आयोजन

Gold Price Today: मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 2000 रुपये की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। पिछले दो महीनों में, सोने की कीमतों में ये अभी तक का सबसे बड़ा उछाल है। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 2000 रुपये के उछाल के साथ 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसका भाव 92,150 रुपये था। इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2000 रुपये की तेज बढ़त के साथ 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले हफ्ते शुक्रवार को 91,700 पर था।

2 अप्रैल, 2025 का सोने का खुदरा भाव

यहां हम आपको देश के प्रमुख ज्वैलरी स्टोर्स पर चल रहे 22 कैरेट वाले सोने के ताजा भाव के बारे में बताएंगे। बताते चलें कि ज्वैलरी बनाने में आमतौर पर 22 कैरेट वाले गोल्ड का ही इस्तेमाल होता है और 24 कैरेट वाले गोल्ड को कॉइन, बार या ब्रिक बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।

तनिष्क

टाटा ग्रुप के ब्रांड तनिष्क पर आज 22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता) वाले सोने का भाव 8550 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 85,500 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

कल्याण ज्वैलर्स

कल्याण ज्वैलर्स पर आज 22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता) वाले सोने का भाव 8510 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 85,100 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

जोयअल्लुकास

जोयअल्लुकास पर आज 22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता) वाले सोने का भाव 8510 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 85,100 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

मालाबार गोल्ड

मालाबार गोल्ड पर आज 22 कैरेट (91.6 प्रतिशत शुद्धता) वाले सोने का भाव 8510 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 85,100 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।

खरमास खत्म होने के बाद फिर शुरू होगा शादी-विवाहों का आयोजन

इन दिनों देश में शादी-विवाह का सीजन थम गया है। 14 मार्च, 2025 को एक महीने के लिए खरमास लग गया था। इस दौरान शादी-विवाह जैसे शुभ आयोजन नहीं किए जाते हैं। 14 अप्रैल, 2025 को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास खत्म हो जाएगा और देशभर में एक बार फिर शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। अप्रैल में शादियों का सीजन शुरू होने पर सोने के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।

बताते चलें कि सोने की कीमतों में एक दिन में सबसे बड़ा उछाल 10 फरवरी को दर्ज किया गया था, जब इसमें 2400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। इस साल अभी तक सोने की कीमत 1 जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपये या 18.6 प्रतिशत बढ़ चुकी है। 

Latest Business News

India TV Hindi