घर से निकले युवक का सुबह रजबहे में मिला शव

Kanpur News – मंगलपुर,संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के रेवा गांव का एक युवक किसी का फोन

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 8 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
घर से निकले युवक का सुबह रजबहे में मिला शव

मंगलपुर,संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के रेवा गांव का एक युवक किसी का फोन आने के बाद शाम को घर से निकला था। सोमवार सुबह उसका शव मुजफ्फरपुर के पास रजबहे में पड़ा मिला। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है।सूचना पर पहुंचे अफसरों की छानबीन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

रेवा गांव का रहने वाला सत्ताइस साल का अजय दिवाकर नासिक में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। पिछले माह वह वापस गांव आया था। रविवार को उसके दो साल के पुत्र तनवीर का मुंडन संस्कार हुआ था। शाम को उसके यहां रिश्तेदार व गांव के लोग खाना खा रहे थे। इसी बीच किसी का फोन आने पर वह कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर परिजनों ने तलाश श्ुारू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह मुजफ्फरपुर के पास रजबहे में उसका शव पड़ा मिला। लोगों से जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी राखी बदहवास हो गई। जबकि भाइयों दिलशार, प्रदीप, आशीष व आकाश के बिलखने से कोहराम मच गया। रोत हुए परिजनों ने कहा कि हादसे में अजय की मौत से उसके बच्चों तनवीर व कनिष्का के सिर से पिता का साया छिन गया। उसके पिता शिवनाथ की सूचना पर सीओ डेरापुर देवेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर मंगलपुर संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की। परिजनों ने उसको सुनियिोजित ढंग से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद संदलपुर चौकी प्रभारी कौशल कुमार ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। इंस्पेक्टर मंगलपुर संजय गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत दुर्घटना प्रतीत हो रही है। परिजनों के आरोप की भी गहन छानबीन हो रही है। पोस्टमर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।