घर से बाहर जाते समय क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धर्म नहीं, साइंस में छिपे हैं इसके फायदे


Curd and Sugar Benefits Before Leaving Home: जब-जब बच्चे किसी जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे होते हैं, तब-तब मां एक चम्मच दही में शक्कर डालकर हमें जरूरी खिलाती है. बचपन में हम सभी ने ये देखा और किया भी है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, ऐसा क्यों किया जाता है, इसके पीछे की वजह क्या है? आखिर क्यों घर से निकलने से पहले दही-चीनी खाना आज भी उतना ही जरूरी है, जितना पहले था।
बता दें, भारत में दही-चीनी खिलाना एक आम परंपरा है. परीक्षा देने जा रहे हों, इंटरव्यू के लिए निकले हों या किसी जरूरी काम पर जाना हो, घर में दादी-नानी या आपकी मां जरूर कहती हैं, “जरा दही-चीनी खाकर जाना. इसके पीछे बहुत अहम वजह होती है. जानिए क्या है वो खास वजह-
ये भी पढ़े- ये है लंग्स को हेल्दी रखने की सबसे अच्छी एक्सरसाइज, कभी बीमार नहीं पड़ेंगे आप
एनर्जी का स्रोत माना जाता है
बता दें, चीनी ग्लूकोज का आसान स्रोत होती है और दही प्रोटीन के लिए अच्छा होता है. जब हम घर से निकलते हैं, तो दही-चीनी तुरंत एनर्जी देती है और शरीर को दिनभर की चुनौती के लिए तैयार करती है.
डाइजेशन को सुधारता है
दही में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं. इससे बाहर जाकर कोई भी तनावमुक्त माहौल हो या खाना खराब हो, पेट की समस्या होने का खतरा कम रहता है.
हीट स्ट्रोक से बच सकते हैं
गर्मियों में दही-चीनी ठंडक पहुंचाती है. बाहर की तेज धूप और हीट स्ट्रोक से बचाने में ये घरेलू नुस्खा बहुत कारगर है. इसलिए इसे नेचुरल उपाय भी माना जाता है.
मानसिक तनाव में राहत मिलती है
परीक्षा, इंटरव्यू या कोई भी बड़ा काम, जब टेंशन में होते हैं, तो दही-चीनी मूड को तुरंत बेहतर करता है. इसका मीठा स्वाद दिमाग को ठंडा रखता है. जिससे आप शांत होते हैं और आत्मविश्वास बढ़ता है.
दही-चीनी खाना शुभ माना जाता है
इसमें एक सांस्कृतिक भाव भी है, जब कोई मीठा खाकर घर से निकलता है, तो बुजुर्गों को लगता है कि सब अच्छा होगा. ये पॉजिटिव सोच हमारी परफॉर्मेंस पर सीधा असर डालती है.
हर परंपरा के पीछे कोई न कोई समझदारी होती है. दही-चीनी सिर्फ एक धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण से फायदेमंद रिवाज है. आज जब हम एनर्जी ड्रिंक्स और प्रोबायोटिक कैप्सूल्स पर पैसा खर्च कर रहे हैं, वहीं दही-चीनी जैसा आसान, सस्ता और घरेलू उपाय सामने है आपनाने से हम स्वस्थ बने रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator