घर के टॉयलेट से कितना ज्यादा गंदा होता है ऑफिस का वॉशरूम? हैरान रह जाएंगे आप


Office Washroom Hygiene: हर सुबह ऑफिस पहुंचते ही हम अपनी डेस्क सेट करते हैं, लैपटॉप ऑन करते हैं और दिन की शुरुआत करते हैं. लेकिन दिनभर की भागदौड़ और कॉफी के दो-तीन राउंड के बाद जब ऑफिस के वॉशरूम की ओर रुख करते हैं, तो हम शायद यह सोचते भी नहीं कि उस दरवाजे के पीछे हाइजीन का कैसा हाल हमारा इंतजार कर रहा है. हम में से ज्यादातर लोग मानते हैं कि, पब्लिक प्लेसेज़ के वॉशरूम “थोड़े गंदे तो होते ही हैं”, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, कई ऑफिस वॉशरूम आपके घर के टॉयलेट से ज्यादा गंदे हो सकते हैं?
एक टॉयलेट, सैकड़ों यूजर्स
ऑफिस वॉशरूम में दिनभर में दर्जनों या सैकड़ों लोग आते हैं. हर किसी की साफ-सफाई की आदतें अलग होती हैं. कुछ लोग फ्लश ठीक से नहीं करते, कुछ हाथ नहीं धोते, तो कुछ वॉशरूम को जैसे-तैसे छोड़ देते हैं. इसका मतलब है क, बैक्टीरिया और जर्म्स लगातार बढ़ते रहते हैं. खासकर डोर हैंडल, टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन जैसी जगहों पर…
ये भी पढ़े- एड्स नहीं इस बीमारी को रोकने के लिए इस्तेमाल हुए थे कंडोम, जान लीजिए नाम
सफाई होती है, लेकिन कितनी असरदार?
भले ही ऑफिस में क्लीनिंग स्टाफ होता है, लेकिन क्या वाकई हर 1-2 घंटे में वॉशरूम को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाता है. अक्सर सफाई का काम सिर्फ ऊपरी तौर पर होता है। लेकिन कुछ-कुछ घंटों में नहीं किया जाता, जिसकी वजह से वॉशरूम में बदबू तक आने लगती है.
ऑफिस वॉशरूम में खतरे की घंटी
स्किन इंफेक्शन
यूटीआई (Urinary Tract Infection) हो सकता है.
फूड पॉइज़निंग अगर हाथ धोने में लापरवाही की तो ऐसा हो सकता है.
सांस की बीमारियां होने की संभावना है.
कैसे करें बचाव?
वॉशरूम में जाने के बाद और बाहर आने के बाद अच्छे से हाथ धोएं.
अगर संभव हो तो टॉयलेट सीट सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
टिशू या पेपर टॉवल से डोर हैंडल खोलें.
अपने ऑफिस बैग में हैंड सैनिटाइजर और टॉयलेट सीट कवर जरूर रखें.
ऑफिस के वॉशरूम का इस्तेमाल करना आपकी मजबूरी हो सकती है, लेकिन बिना सावधानी के इस्तेमाल करना आपकी गलती बन सकती है. थोड़ी जागरूकता, थोड़ी सतर्कता और खुद की हाइजीन की जिम्मेदारी, यही उपाय है हर रोज की इस अनदेखी गंदगी से बचने का.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator