‘गब्बर’ के बेटे ने इस वेब सीरीज से किया था अपना ओटीटी डेब्यू, 9.2 है IMDb रेटिंग
बॉलीवुड एक्टर अमजद खान के बेटे शादाब खान को इंडस्ट्री में वो सफलता नहीं मिली जो उनके पिता को मिली थी। लेकिन आज हम आपको उस सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 9.2 है। इस सीरीज से अमजद खान के बेटे शादाब खान ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था।

बॉलीवुड एक्टर शादाब खान को इंडस्ट्री में वो सफलता नहीं मिली जो उनके पिता अमजद खान को मिली थी। अमजाद खान ने फिल्मों में कई आइकॉनिक रोल निभाए हैं। अमजद खान के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक किरदार शोले का गब्बर का है। आज हम आपको ‘गब्बर’ के बेटे के शादाब खान के ओटीटी डेब्यू वाली सीरीज के बारे में बता रहे हैं। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 9.2 है। यह सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित थी।
क्या पहचान पाए सीरीज का नाम?
क्या आप पहचान पाए इस सीरीज का नाम? इस सीरीज का नाम है ‘स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी’। यह सीरीज साल 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज में शादाब खान ने अजय केडिया नाम के एक किरदार की भूमिका निभाई थी।
लेखक और निर्देशक भी हैं शादाब खान
शादाब खान के बारे में बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों जैसे बेताबी (1997) और राजा की आएगी बारात (1997) जैसी फिल्मों में काम किया है। शादाब को इंडस्ट्री में उतनी सफलता नहीं मिल पाई। शादाब एक एक्टर होने के साथ-साथ लेखक और निर्देशक भी हैं।
प्रतीक गांधी ने निभाया था लीड रोल
वहीं, ‘स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी’ की बात करें तो यह सच्ची घटनाओं पर आधारित एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में प्रतीक गांधी ने स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता का किरदार निभाया था। आईएमडीबी की मानें तो ‘स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी’ के नाम कुल 51 अवार्ड्स हैं। इस सीरीज को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था। सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स हैं।
Live Hindustan