गैंगस्‍टर हैप्‍पी पासिया को अमेरिका से भारत लाएगी NIA, जल्‍द उठाएगी पहला कदम

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

Happy Passia Arrest News: विदेश में बैठकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों की अब खैर नहीं है. तहव्‍वुर राणा के प्रत्‍यर्पण के बाद अब गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पासिया को भारत लाने की कवा…और पढ़ें

गैंगस्‍टर हैप्‍पी पासिया को अमेरिका से भारत लाएगी NIA, जल्‍द उठाएगी पहला कदम

गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पासिया को भारत लाने के लिए औपचारिक तौर पर कोशिश शुरू की जाएगी.

हाइलाइट्स

  • गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पास‍िया अमेरिका में गिरफ्तार
  • एनआईए गैंगस्‍टर पासिया को भारत लाने की कोशिया में जुटी
  • जांच एजेंसी इसको लेकर औपचारिक अनुरोध करने वाली है

नई दिल्‍ली. विदेश में बैठकर भारत में हमले कराने का आरोपी गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पासिया अमेरिकी एजेंसियों के हत्‍थे चढ़ा है. इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिश में जुट गई है. सूत्रों की मानें तो नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) अब गैंगस्‍टर हैप्‍पी पासिया को भारत लाने की कोशिशों में जुट गई है. NIA ने इसक लिए भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है. हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पासिया पर पंजाब में 14 ग्रेनेड हमले करने या फिर कराने का आरोप है. अमेरिकी एजेंसी FBI की मानें तो हरप्रीत सिंह पंजाब में टेरर अटैक कराने का आरोपी है और वह दो इंटरनेशनल टेररिस्‍ट ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा हुआ है.

आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को भारत प्रत्यर्पित कराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है. विदेश मंत्रालय की ओर से तमाम कागजी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा. उसके बाद इस मामले में प्रत्यर्पण संबंधित आवेदन अमेरिका को भेजा जाएगा. NIA के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्‍टम डिपार्टमेंट (ICE) ने उसे अपनी कस्टडी में लिया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद भारतीय जांच एजेंसी NIA एक्टिव हुई. हरप्रीत सिंह पर कई गंभीर आरोप हैं.

5 लाख रुपये का इनाम
पिछले कुछ समय पहले ही जांच एजेंसी NIA ने हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. जांच एजेंसी के अनुसार, हरप्रीत सिंह पर चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड हमला, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम धमाका जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोप है. इन सभी मामलों में उसका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है. जांच एजेंसियों को लंबे समय से उसकी तलाश है. अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद अब हरप्रीत को भारत प्रत्‍यर्पित करने की संभावना बढ़ी है.

14 से ज्‍यादा ग्रेनेड अटैक
पंजाब में हाल ही में हुए 14 से अधिक ग्रेनेड हमलों में शामिल मोस्ट वांटेड गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को शुक्रवार को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया. FBI (सैक्रामेंटो) द्वारा X पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, हरप्रीत सिंह पर पंजाब में आतंकवादी हमलों में शामिल होने का आरोप है और वह कथित तौर पर दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल किया. एफबीआई ने कहा, ‘आज (शुक्रवार) भारत के पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को FBI और ERO ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है. वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा हुआ है. वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल किया.’

homenation

गैंगस्‍टर हैप्‍पी पासिया को अमेरिका से भारत लाएगी NIA, जल्‍द उठाएगी पहला कदम

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *