फिर पैर पसारने लगा कोरोना, महाराष्ट्र में आए 33 नए केस, इस बार कितना है खतरा?
Last Updated:
covid-19 Cases Today: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल 145 पॉजिटिव केस हो गए हैं. नया वैरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है, लेकिन लक्षण हल्के हैं. सरकार ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

कविड-19 फिर पैर पसार रहा है. (File Photo)
हाइलाइट्स
- भारत में कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है.
- महाराष्ट्र में कोविड-19 के 33 नए मामले, कुल 145 पॉजिटिव केस.
- सरकार ने कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
covid-19 Cases Today: कोविड-19 एक बार फिर देश में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है. ऐसा दावा हम नहीं कर रहे बल्कि जिस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं, उन्हें देखते हुए यही लग रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हें. इस वक्त अब तक 145 पॉजिटिव केस बताए जा रहे हैं. हालांकि इनकी संख्या इतनी ज्यादा नहीं है कि सरकारें अभी से लोगों के लिए किसी प्रकार की पाबंदियां लागू करें लेकिन कोविड केसों का अचानक बढ़ना लोगों के लिए चिंता का विषय जरूर है.
11 राज्यों में फैल चुका है कोरोना
भारत में कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था और जनता के लिए चुनौती बनकर उभरा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के 19 मई 2025 तक के आंकड़ों में बताया था कि देश में 257 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 164 नए मामले शामिल हैं. तब कहा गया कि केरल 95, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 मामले सामने आए. बताया गया था कि केरल में एक मौत भी हुई है. बताया जा रहा है कि कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 ओमिक्रॉन के BA.2.86 का वंशज है. यह वैरिएंट 30 से अधिक उत्परिवर्तनों के साथ तेजी से फैल रहा है, हालांकि इसके लक्षण हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती की जरूरत कम है. सरकार की तरफ से लोगों को कोविड-19 को लेकर सतर्कता रहने की सलाह दी गई है. कहा जा रहा है कि सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षणों पर तुरंत जांच, मास्क का उपयोग, और भीड़भाड़ वाले स्थानों से परहेज जरूरी है.
क्या जानलेवा है कोविड की नई वेव?
कोविड-19 का नया वैरिएंट JN.1 ओमिक्रॉन के BA.2.86 का बढ़ना भारत में चिंता का विषय बना हुआ है. JN.1 के हाई-इन्फेक्शन के कारण यह नया वायरस जानलेवा भी साबित हो चुका है। अबतक एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस वैरिएंट के लक्षण हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती की जरूरत कम है। विशेषज्ञ सतर्कता, मास्क और बूस्टर खुराक की सलाह दे रहे हैं.
About the Author

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan