फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ कानपुर में परिवाद

Kanpur News – फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ जिला न्यायालय में परिवाद की अर्जी दी गई है। अधिवक्ता आलोक कुमार मिश्रा ने कोर्ट में यह शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि कश्यप ने ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी की थी,…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 20 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ कानपुर में परिवाद

फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ जिला न्यायालय में परिवाद की अर्जी दी गई है। अधिवक्ता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 23 मई की तारीख दी है। अधिवक्ता आलोक कुमार मिश्रा ने जेएम चतुर्थ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। प्रार्थना पत्र के मुताबिक 18 अप्रैल को वह सिविल कोर्ट कंपाउंड स्थित अपने चैंबर में मोबाइल फोन पर समाचार देख रहे थे। न्यूज चैनल पर फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा दिए बयान को दिखाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर भी उनके द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अभद्र टिप्पणी ट्रेंड हो रही थी। इस रिपोर्ट को देखने के दौरान उनके साथ जूनियर व सहयोगी अधिवक्ता सचिन गौड़, जीतेंद्र शुक्ला व हनुमंत द्विवेदी भी मौजूद थे। फिल्म निर्माता का यह कृत्य गंभीर प्रकृति का है और दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर उन्होंने कोर्ट से फिल्म निर्माता को तलब कर दंडित करने की मांग की।