Fact Check: ननकाना साहिब पर अटैक, पॉवर ग्रिड फेल… क्या-क्या झूठ फैला रहा पाक

भारत के खिलाफ अपने तमाम हमले नाकाम होता देख पाकिस्तान झूठ के सहारे लोगों पर बरगलाने पर जुट गया है. पाकिस्तान लगातार ही झूठ और गलत खबरें फैलाकर जंग की स्थिति को और भड़काने की कोशिश की है. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इन फर्जी दावों को एक-एक करके खंडन किया है, जिससे पाकिस्तान की साजिश सामने आई है.
पीआईबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत सूचनाओं को समय रहते बेनकाब किया, ताकि आम जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सही तथ्य मिल सकें.
1. भारतीय सैनिकों के रोने और चौकियां छोड़ने का फर्जी दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करके दावा किया गया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध बढ़ने के साथ भारतीय सैनिक रो रहे हैं और अपनी चौकियां छोड़ रहे हैं. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया. वीडियो में दिखाए गए लोग दरअसल एक निजी रक्षा कोचिंग संस्थान के छात्र हैं, जो भारतीय सेना में चयनित होने की खुशी में भावुक हो गए थे. यह वीडियो पुराना है, जो किसी भी तरह से मौजूदा तनाव से जुड़ा नहीं है.
Old Video Alert!
In an old video, it is being claimed that Indian soldiers are crying and abandoning their posts as the India-Pakistan war intensifies
This video was posted on Instagram on April 27 and is NOT related to the Indian Army!… pic.twitter.com/wy6EzBUnab
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
2. श्रीनगर एयरपोर्ट के आसपास 10 विस्फोटों का दावा
अल जरीरा ने अपनी एक रिपोर्ट में रॉयटर्स के हवाले से दावा किया कि श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास करीब 10 विस्फोट हुए हैं. पीआईबी ने इस दावे को गलत बताया और स्पष्ट किया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोई विस्फोट नहीं हुआ. यह सूचना पूरी तरह से भ्रामक है और तनाव को बढ़ाने के लिए फैलाई गई है.
.@AJEnglish has claimed that there have been about 10 explosions around #Srinagar airport in J&K.
This claim is #Fake
Rely only on official sources for authentic information. Do not fall for these false claims intended to #mislead and cause confusion.… pic.twitter.com/vRiiJfUmJg
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
3. जयपुर एयरपोर्ट पर विस्फोटों की अफवाह
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि जयपुर हवाई अड्डे पर विस्फोटों की आवाज सुनी गई. पीआईबी ने इस दावे को भी खारिज किया और जयपुर के जिला कलेक्टर के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जयपुर हवाई अड्डा पूरी तरह सुरक्षित है. यह खबर बेबुनियाद और गुमराह करने वाली है.
Jaipur Airport is Safe
Claims are circulating that explosions were heard at #Jaipur Airport.#PIBFactCheck
These claims are FAKE
Here is the clarification from the District Collector & Magistrate, Jaipur
https://t.co/qqbbFgGZ7x pic.twitter.com/rijeLipwhY
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
4. भारतीय चौकी के नष्ट होने का फर्जी दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि एक भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया गया है. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया और कहा कि यह सूचना सही नहीं है. इस तरह की अफवाहें तनाव को और बढ़ाने के लिए फैलाई जा रही हैं.
Propaganda Alert!
Social Media post falsely claims that an Indian post has been destroyed. #PIBFactCheck
The claim is #Fake
This video is #old and NOT related to any activity post #OperationSindoor
The video was originally uploaded on YouTube on 15 Nov 2020
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
5. दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रूट पर अस्थायी बंदी का दावा
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रूट पर अस्थायी तौर पर सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पीआईबी ने इस दावे को भी गलत बताया और स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बंदी नहीं है. यह सूचना पूरी तरह से फर्जी है और लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाई गई है.
It is being claimed that there is a temporary closure of services on Delhi-Mumbai airline route.#PIBFactCheck
This claim is #FAKE
The Airports Authority of India has extended the temporary closure of 25 segments of Air Traffic Service (ATS) routes within the Delhi &… pic.twitter.com/jdC630a1BA
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
6. ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमले का दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दावा किया गया कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी करार दिया और कहा कि ऐसा कोई हमला नहीं हुआ. यह दावा सांप्रदायिक नफरत फैलाने और तनाव को बढ़ाने के लिए किया गया है.
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। #PIBFactCheck
यह दावा पूरी तरह फर्जी है।
सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए ऐसे कंटेन्ट बनाए जाते हैं।
कृपया सतर्क रहें। ऐसे वीडियो फॉरवर्ड न करें।… pic.twitter.com/59omIJx9r6
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
7. भारत के 70% बिजली ग्रिड फेल होने का दावा
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पाकिस्तान के साइबर अटैक से भारत के 70% बिजली ग्रिड काम करना बंद कर दिए हैं. पीआईबी ने इस दावे को भी खारिज किया और स्पष्ट किया कि भारत का बिजली ग्रिड पूरी तरह से सुरक्षित और काम कर रहा है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी और गुमराह करने वाला है.
Attention: False Claim Circulating Online!
Social media posts are asserting that a cyber attack by #Pakistan has caused 70% of India’s electricity grid to become dysfunctional.#PIBFactCheck
This claim is #FAKE#IndiaFightsPropaganda pic.twitter.com/8Gcmcm4vYq
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2025
पीआईबी की ओर से की गई फैक्ट चेकिंग से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ झूठ और अफवाहों के सहारे जंग लड़ने की सोच रहा है. इन फर्जी दावों का मकसद भारतीय जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करना और तनाव को और बढ़ाना है. पीआईबी ने समय रहते इन साजिशों को बेनकाब किया, जिससे सही जानकारी लोगों तक पहुंची. यह जरूरी है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी सूत्रों से ही जानकारी लें.
Credits To Live Hindustan