FACT CHECK: अपने फोन की लोकेशन सर्विस तुरंत बंद कर दें, ड्रोन आपको ढूंढ लेगा..
Last Updated:
Fact Check News: पीआईबी फैक्ट चैक ने इस दावे के झूठ या सच होने को लेकर पर्दा हटाया है. पाकिस्तान से जंग के बीच ऐसे कई मैसेज सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं. आपको भी सावधान रहने की जरूरत है.

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज को फर्जी बताया.
- भारत सरकार ने लोकेशन सर्विस बंद करने की कोई सलाह नहीं दी.
- सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज से सावधान रहें.
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan War) के बीच जहां एक ओर भारतीय सेना पाक के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ एक लड़ाई सोशल मीडिया पर भी चल रही है. ये लड़ाई है भारत के खिलाफ पाकिस्तान या उसके समर्थकों की तरफ से चलाए जा रहे फर्जी मैसेजों की. सोशल पर वायरल हो रहे इस संदेशों में तरह-तरफ की अफवाह फैलाई जा रही हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भी इनका डटकर जवाब दे रहा है. ऐसे ही एक वायरल संदेश के झूठ से पर्दा उठाया गया है. इस मैसेज में लोगों से उनके मोबाइल में लोकेशन सर्विस को तुरंत बंद कर देने की सलाह दी जा रही है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में लिखा है ‘सभी को नमस्कार, हमें संकाय से एक महत्वपूर्ण सलाह के साथ एक आधिकारिक ईमेल प्राप्त हुआ है: कृपया अपने फोन पर स्थान सेवाओं को तुरंत बंद कर दें.’ इसमें आगे कहा गया है कि ‘यह हमारे ध्यान में लाया गया है कि उच्च तापमान वाले क्षेत्रों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.’
ऐसे में पीआईबी फैक्ट चैक ने इस दावे के झूठ या सच होने को लेकर पर्दा हटाया है. पीआईबी की तरफ से कहा गया है कि एक वायरल फोटो दावा कर रही है, जिसमें एक सलाह जारी की गई है और लोगों से अपने फोन पर स्थान सेवाएं (Mobile Location Service) तुरंत बंद करने की सलाह दी गई है.
A viral image is claiming that an advisory has been issued, advising people to turn off location services on their phones immediately.#PIBFactCheck
– This claim is FAKE
– No such advisory has been issued by the GoI pic.twitter.com/8GmYpKXTkJ
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 9, 2025
PIB Fact Check ने कहा है कि यह दावा फर्जी है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई सलाह जारी नहीं की गई है. यानि इसे कतई गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं और आप भी अपने मोबाइल की लोकेशन सर्विस को बंद ना करें.
About the Author

Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou…और पढ़ें
Senior Assistant Editor in News18 Hindi with the responsibility of Regional Head (Uttar Pradesh, Uttarakhand, Bihar, Jharkhand, Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana). Active in jou… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan