एयरपोर्ट पर महिला के पास मिली ऐसी चीज, मची भागमभाग, गिनते-गिनते थके अफसर
Last Updated:
International Airport News: इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं, इसके बावजूद काला धंधा करने वाले लोग अपने मंसूबों को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं.

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला के पास बड़ी मात्रा में विदेशी करंसी बरामद की गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
कोच्चि. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तमाम तरह के सुरक्षा प्रबंध के बावजूद तस्करी और अन्य तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक महिला के पास से ऐसी चीज बरामद की गई, जिससे एयरपोर्ट पर खलबली मच गई. अफसर गिनते-गिनते थक गए. कस्टम डिपार्टमेंट की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. भारत के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर तस्करी की घटनाओं में बीते कुछ सालों में तेज़ी से वृद्धि देखी गई है. कस्टम विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य रूप से सोने, ड्रग्स और विदेशी मुद्रा की तस्करी के मामलों में इज़ाफा हुआ है. मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोच्चि और हैदराबाद एयरपोर्ट इन घटनाओं के प्रमुख केंद्र बनकर उभरे हैं.
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (नेदुंबास्सेरी) पर कस्टम डिपार्टमेंट ने गुरुवार रात एक महिला यात्री को विदेशी मुद्रा की तस्करी की कोशिश करते हुए पकड़ा है. अधिकारियों के मुताबिक, महिला यात्री गीता दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान से यात्रा कर रही थी. सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, गीता के चेक-इन बैग में एल्युमिनियम फॉयल में छिपाकर रखे गए 2,00,000 सऊदी रियाल बरामद किए गए, जिसकी भारतीय मुद्रा में अनुमानित कीमत लगभग ₹44.40 लाख है.
अधिकारियों ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विदेशी मुद्रा जब्त कर ली गई है. इस पूरे मामले की जांच जारी है. सीमा शुल्क विभाग ने यात्रियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान अवैध रूप से विदेशी मुद्रा ले जाना कानूनन अपराध है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना हवाई अड्डों पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि करती है, जहां अधिकारियों ने समय रहते कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा की अवैध तस्करी को रोक लिया.
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में अकेले सोने की तस्करी के 3,500 से अधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें लगभग 5 टन सोना ज़ब्त किया गया. सबसे अधिक मामले खाड़ी देशों से आने वाली उड़ानों में देखे गए. तस्कर सोने को जूते, बेल्ट बकल, इलेक्ट्रॉनिक सामानों या यहां तक कि शरीर में छुपाकर लाते हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अनुसार, अब भारत अफ़ग़ानिस्तान और म्यांमार से आने वाले हेरोइन, कोकीन और सिंथेटिक ड्रग्स के ट्रांजिट पॉइंट के रूप में उभर रहा है. हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर अफ़्रीकी मूल के तस्करों से 8 किलो हेरोइन जब्त की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ₹56 करोड़ आंकी गई.
About the Author

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan