एसबीआई से क्‍यों नाराज हुआ रिजर्व बैंक, लगा दिया 1.73 करोड़ रुपये जुर्माना

Written by:

Last Updated:

RBI Penalty : रिजर्व बैंक ने ग्राहक सेवाओं में कोताही बरतने को लेकर एसबीआई और जन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक पर मोटा जुर्माना ठोका है. सबसे बड़ा जुर्माना तो एसबीआई पर ठोका है. आरबीआई ने स्‍टेट बैंक पर 1.73 करोड़ रुपये …और पढ़ें

एसबीआई से क्‍यों नाराज हुआ रिजर्व बैंक, लगा दिया 1.73 करोड़ रुपये जुर्माना

रिजर्व बैंक ने एसबीआई सहित 2 बैंकों पर जुर्माना लगाया है.

हाइलाइट्स

  • आरबीआई ने एसबीआई पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
  • जन स्माल फाइनेंस बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना.
  • ग्राहक सेवाओं में कोताही के कारण जुर्माना लगाया गया.

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के साथ संघर्षों के बीच एक तरफ तो सरकार बैंकों और बैंकिंग सेक्‍टर्स के हालात की समीक्षा कर रही है तो दूसरी ओर एसबीआई जैसे सबसे बड़े सरकारी बैंक से नाराज होकर आरबीआई ने उस पर जुर्माना ठोक दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मानदंडों के अनुपालन में कुछ कमियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और जन स्माल फाइनेंस बैंक पर जुर्माना लगाया है.

आरबीआई ने कहा कि कर्ज और उसके नियम पालन में चूक, ग्राहक संरक्षण, और अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहकों की देयता को सीमित करने और बैंकों द्वारा चालू खाते खोलने के लिए नियमों में की गई कोताही व दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर रिजर्व बैंक ने यह जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने एसबीआई पर सबसे ज्‍यादा 1,72,80,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

जन फाइनेंस पर कितना जुर्माना
केंद्रीय बैंक ने एक अन्य बयान में कहा कि बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए जन स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आरबीआई ने कहा कि दोनों मामलों में जुर्माना अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इनका उद्देश्य बैंकों द्वारा उनके ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय लेना नहीं है. इसका मतलब है कि बैंकों ने अपने ग्राहकों को सुविधा उपलब्‍ध कराने में कोताही बरती है, जिसकी वजह से यह जुर्माना लगाया गया है.

इन बैंकों पर भी लगाया था जुर्माना
आरबीआई ने इसी महीने की शुरुआत में 4 और बड़े बैंकों पर जुर्माना लगाया था. इसमें आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र और आईडीबीआई बैंक शामिल थे. रिजर्व बैंक ने इन सभी बैंकों पर कुल मिलाकर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका था. सबसे बड़ा जुर्माना तो आईसीआईसीआई बैंक पर लगाया, जिसे 97.80 लाख रुपये देने के लिए कहा है. आरबीआई ने एक्सिस बैंक पर 29.60 लाख रुपये, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र पर 31.80 लाख रुपये और आईडीबीआई बैंक पर 31.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक ऑफ बड़ौदा पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

About the Author

authorimg

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

homebusiness

एसबीआई से क्‍यों नाराज हुआ रिजर्व बैंक, लगा दिया 1.73 करोड़ रुपये जुर्माना

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *