एंडोमेट्रिओसिस का कारण गर्भाशय में समस्या

Kanpur News – एंडोमेट्रिओसिस का कारण गर्भाशय में समस्या एंडोमेट्रिओसिस का कारण गर्भाशय में समस्या एंडोमेट्रिओसिस का कारण गर्भाशय में समस्या

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 25 May 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on
एंडोमेट्रिओसिस का कारण गर्भाशय में समस्या

कानपुर। कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी की ओर से एंडोमेट्रिओसिस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। खलासी लाइन स्थित एक होटल में आयोजित गोष्ठी में तमिलनाडु से आईं डॉ. टी रमणीदेवी ने बताया कि तेजी से बढ़ रहे एंडोमेट्रिओसिस के मामले गर्भाशय में होने वाली समस्या से होते हैं। इसमें एंडोमेट्रियल टिशुओं में असामान्य इजाफा होने लगता है। यह गर्भाशय से बाहर फैलने लगते हैं। एंडोमेट्रिओसिस फैलोपियन ट्यूब, ओवरी, लिम्फ नोड्स और पेरिटोनियम को प्रभावित कर सकता है। यही समस्या आगे चलकर मरीज को माहवारी के पहले व बाद में अत्याधिक दर्द होता है। उन्होंने समस्या का निदान का तरीका भी बताया।

डॉ. नीलम मिश्रा ने बताया कि समय से पहले प्रसव से बचने के लिए गर्भवतियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाना चाहिए। डॉ. किरण सिन्हा, डॉ. सीमा द्विवेदी, डॉ. किरण पांडेय, डॉ. रेशमा निगम, डॉ. राशि मिश्रा आदि मौजूद रहीं।