एमपी में डरा देने वाली आंधी; हवा में उड़ा छप्पर, घर में बैठे 2 बच्चे भी उड़कर आ गिरे बाहर- VIDEO

एमपी के सागर जिले के एक गांव में तेज हवाओं के चलते एक कच्चे मकान का खप्पर हवा मे उड़ गया और घर के अंदर बैठे दो बच्चे भी हवा में उडकर बाहर आ गिरे।

Krishna Bihari Singh वार्ता, भोपालThu, 22 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
एमपी में डरा देने वाली आंधी; हवा में उड़ा छप्पर, घर में बैठे 2 बच्चे भी उड़कर आ गिरे बाहर- VIDEO

मध्य प्रदेश में मौसम का अजब आंख मिचौली देखने को मिल रही है। पश्चिमी हिस्से में तेज हवाओं के साथ बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है जबकि उत्तरी और उत्तर पूर्वी अंचल काफी तप रहा है। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ बौछारें पड़ीं। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बंडा थाना क्षेत्र के शाहपुर मार्ग पर स्थित गोराखुर्द गांव में तूफानी हवाओं के चलते एक कच्चे मकान का छप्पर हवा में उड़ गया। हवा इतनी तेज थी कि घर के अंदर बैठे दो बच्चे भी हवा में उड़कर बाहर आ गिरे।

दोनों बच्चों को समीप के अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों को सागर भेज दिया गया। गांव के सरपंच कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि कल दोपहर बाद अचानक आए आंधी तूफान में गांव के अमोल नागवानी के कच्चे मकान का छप्पर हवा में उड़ गया। यही नहीं घर के अंदर छप्पर के सहारे पकडे़ दो बच्चे भी साथ ही हवा में बाहर आ गिरे। सूचना मिलने पर गांव के लोगों ने दोनों बच्चों को उठाकर इलाज के लिए सागर ले गए। दोनों को फ्रेक्चर है।

स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार, दिन में बुधवार को भोपाल शहर में कुछ समय के लिए बारिश हुई। भोपाल में दिन का तापमान 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया जो सामान्य से लगभग ढाई डिग्री सेल्सियस कम रहा। राज्य के पश्चिमी हिस्सों के शहरों नगरों में इसी तरह का मौसम होने के चलते दिन का तापमान गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया। मध्य प्रदेश के दक्षिणी और दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में भी बादल छाए रहने के कारण तापमान में कमी आई है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं कहीं पर बारिश होने की संभावना है। राज्य के दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। इस वजह से मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में मौसम की मौजूदा स्थिति बन रही है।

मध्य प्रदेश के उत्तरी अंचल के प्रमुख शहर ग्वालियर में दिन का तापमान 44 डिग्री पार कर गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। शिवपुरी, गुना, टीकमगढ़, नौगांव आदि में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। खजुराहो में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया, जाे राज्य में सबसे अधिक रहा। सतना, रीवा, सीधी और आसपास के जिलों में भी गर्मी के यही हाल हैं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

www.livehindustan.com