एलओसी पर फायरिंग, कई इलाकों में देखे गए ड्रोन, वैष्णो देवी में ब्लैकआउट
Last Updated:
India- Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के खत्म होते ही पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी असली रंगत दिखाना शुरू कर दिया है. उसने एलओसी पर कई जगहों पर फायरिंग की और वैष्णो …और पढ़ें

वैष्णो देवी में एक बार फिर ब्लैक आउट किया गया है. (Image:News18)
हाइलाइट्स
- एलओसी पर पाकिस्तान ने फायरिंग की.
- वैष्णो देवी में ब्लैकआउट किया गया.
- कई इलाकों में ड्रोन देखे गए.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर पर देश के नाम संबोधन के खत्म होते ही पाकिस्तान ने एलओसी पर फायरिंग की. इसके साथ ही कई इलाकों में ड्रोन देखे गए. जबकि वैष्णों देवी में ब्लैकआउट कर दिया गया है. कटरा- वैष्णो देवी ट्रैक पर पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है. वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को मार्ग में बनी दुकानों के अंदर जाने को कहा गया. पूरी तरह से मार्ग पर ब्लैकआउट है.
उधमपुर से स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमा पर एक बार फिर से फायरिंग शुरू हो गई है. लौंडी बॉर्डर हीरानगर में जबरदस्त फायरिंग की आवाजें सुनी गईं हैं. अखनूर सेक्टर में स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज फायरिंग की आवाज आ रही है. उधमपुर से स्थानीय लोगों ने अभी फायरिंग का वीडियो बनाया है. बॉर्डर पर सायरन की आवाज सुनी जा रही है. कन्हाचक और गढ़खाल में भी फायरिंग शुरू हो गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सांबा, उधमपुर और अखनूर में ड्रोन देखे गए हैं.
कपूरथला में चार ड्रोन देखे गए
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक कपूरथला में चार ड्रोन देखे गए हैं. होशियारपुर में एक धमाके की आवाज सुनाई दी है. लग रहा है भारत ने पाकिस्तान का ड्रोन गिराया है. ये उसकी आवाज हो सकती है. पंजाब के होशियारपुर में भी ब्लैकआउट किया गया है. डिप्टी कमिश्नर ने वीडियो जारी कर ब्लैकआउट के बारे में जानकारी दी. इंडियन आर्मी के संकेत पर लोगों की सुरक्षा के लिए ब्लैकआउट किया जा रहा है.
सांबा में ब्लैकआउट
सरकारी सूत्रों के मुताबिक अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में ड्रोन देखे जाने की सूचना की डीसी ने पुष्टि की है. डीसी ने ब्लैक आउट का आदेश दिया है. जम्मू-कश्मीर के सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं.
About the Author
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan