ईयरफोन लगा ट्रैक पार रहे छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
Kanpur News – ईयरफोन लगा ट्रैक पार रहे छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर मौत ईयरफोन लगा ट्रैक पार रहे छात्र की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

कानपुर। गुमटी नंबर पांच के पास ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में एकलौते बेटे की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। दर्शनपुरवा छग्गी लाल का हाता निवासी नीरज त्रिवेदी प्राइवेट कर्मी है। उनके परिवार में पत्नी कंचन त्रिवेदी और एकलौता बेटा 14 वर्षीय निशांत है। परिजन ने बताया कि निशांत 10वीं का छात्र था। वह कमला क्लब में क्रिकेट भी सीखता था। बुधवार को वह कोचिंग पढ़ने गुमटी गया था। वहां से लौटते वक्त वह कान में एयरफोन लगाकर पैदल घर लौट रहा था, रास्ते में आरके नगर ढाल के पास से वह रेलवे ट्रैक पार कर दर्शनपुरवा स्थित हाते की ओर आ रहा था। इस दौरान ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने हॉर्न बजाया, लेकिन ईयरफोन लगाए होने के कारण उसे आवाज सुनाई नहीं दी। इस कारण ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने छात्र का हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। फजलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत हुई है।