ई-रिक्शा से आए और पुलिसकर्मी के घर से 20 लाख का माल उड़ाया

Kanpur News – ई-रिक्शा से आए और पुलिसकर्मी के घर से 20 लाख का माल उड़ाया ई-रिक्शा से आए और पुलिसकर्मी के घर से 20 लाख का माल उड़ाया

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 24 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा से आए और पुलिसकर्मी के घर से 20 लाख का माल उड़ाया

कानपुर दक्षिण। गोविंदनगर स्थित कैनाल कॉलोनी में चोरों ने हेड कांस्टेबल के घर से नगदी, गहने समेत 20 लाख का माल पार कर दिया। घटना के वक्त हेड कांस्टेबल इटावा ड्यूटी गया था, जबकि पत्नी व बच्चे गांव गए हुए थे। शाम को घर लौटने पर दरवाजा खुला हुआ, जबकि अलमारियों के ताले टूटे मिले। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज तलाशी तो ई-रिक्शे से आए दो संदिग्ध मकान में दाखिल होते दिखे और तीन मिनट बाद निकल गए। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है। मूलरूप से औरैया के गुरुखंदा निवासी रघुराज सिंह गोविंदनगर स्थित कैनाल कॉलोनी के प्रथम तल पर पत्नी अंजलि व दो बच्चों संग रहते हैं।

किदवईनगर थाने में तैनात रहे हैं। इधर छह माह पूर्व उनका तबादला इटावा स्थित यूपीपीसीएल हाइडल में हो गया। रोजाना सुबह इटावा जाकर शाम को घर आते हैं। रघुराज के मुताबिक, बच्चों की स्कूल की छुट्टियां होने पर पत्नी बच्चों को लेकर औरैया स्थित गांव चली गई थीं। गुरुवार सुबह सात बजे घर में ताला बंदकर वह इटावा निकल गए। शाम करीब छह बजे घर लौटे तो मेन गेट खुला पड़ा हुआ था, अंदर पहुंचे तो कमरों में रखी अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे, जबकि सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। अलमारी में रखे 10,500 रुपये, दो हार, दो चेन, नौ अंगूठियां, चार सोने की चूड़ियां, कान के झाले, चांदी के गहने गायब सहित 20 लाख का माल गायब था। इस पर तुरंत गोविंदनगर इंस्पेक्टर को फोन कर जानकारी दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे तलाशने शुरू किए। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ई- रिक्शा से चोर आए थे। तलाश की जा रही है। कैनाल कालोनी में अधिकतर पुलिस कर्मियों के परिवार रहते हैं। डबल स्टोरी कॉलोनी में रघुराज ऊपरी तल पर रहते हैं, जबकि भूतल पर दरोगा परिवार सहित रहते हैं, आसपड़ोस में भी पुलिस कर्मियों के परिवार ही रहते हैं। कुछ दूरी पर आईएएस का मकान है। इसके बावजूद दिन में चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। —