दवाओं की प्रभावशीलता और जैव उपलब्धता आवश्यक
Kanpur News – कानपुर में सीएसजेएमयू के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग और एंटोन पार कंपनी द्वारा पार्टिकल साइज एनालिसिस और जेटा पोटेंशियल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ डॉ. प्रियांशु प्रताप सिंह ने कण…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 20 May 2025 09:25 PM

कानपुर। सीएसजेएमयू के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग और एंटोन पार कंपनी की ओर से मंगलवार को पार्टिकल साइज एनालिसिस और जेटा पोटेंशियल विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञ वक्ता डॉ. प्रियांशु प्रताप सिंह ने पार्टिकल एनालिसिस की तकनीकों, सिद्धांतों और व्यावहारिक उपयोगों के बारे में बताया। उन्होंने अनुसंधान, दवा विकास और स्थिरता अध्ययन में कण आकार और जेटा पोटेंशियल विश्लेषण की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि दवाओं की प्रभावशीलता, स्थिरता और जैव-उपलब्धता को समझने के लिए इन मापदंडों का सटीक निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। यहां डॉ. निशा शर्मा, डॉ. प्रकाश चंद्र गुप्ता, निदेशक डॉ. शशि किरण मिश्रा, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. कल्पना, डॉ. श्वेता सिंह वर्मा आदि मौजूद रहीं।