‘दुकानदार से हनुमान चालीसा पढ़ने को कहें’,नितेश राणे के बयान पर भड़के अबू आजमी

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे की टिप्पणी ‘सोच कर करें खरीदारी’ को समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने बेहद निंदनीय माना है. उन्होंने इसे धार्मिक आधार पर देश को तोड़ने वाला बयान बताया. आजमी ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पहलगाम हिंसा की निंदा देश के हर मुसलमान ने की है.
आजमी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर हमला किया. देश के मुसलमानों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और कार्रवाई की मांग की. लेकिन अगर कोई मंत्री धर्म के आधार पर सामान खरीदने की बात कहता है, तो यह सोच गलत है. प्रधानमंत्री जी को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. संविधान सबको बराबर हक देता है, फिर कोई मंत्री ऐसी बात कैसे कर सकता है?” उन्होंने कहा कि ऐसे लोग संविधान की शपथ का उल्लंघन कर रहे हैं.
वहीं, आजमी ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “कश्मीर में हर जगह पुलिस चेकिंग होती है, फिर इतने पर्यटकों के बीच आतंकी कैसे घुस आए? सरकार को जवाब देना चाहिए कि सुरक्षा में चूक कहां हुई. शहीद परिवारों को भी इसका जवाब चाहिए.”
उन्होंने कश्मीरी मुसलमानों की तारीफ की, जिन्होंने हमले के दौरान हिंदू पर्यटकों की जान बचाई. आजमी ने कहा, “एक कश्मीरी मुसलमान ने अपनी जान देकर पर्यटकों को बचाया. कश्मीरियों ने हिंदुओं को अपने घरों में पनाह दी. यह इंसानियत का उदाहरण है, जिसे मैं सलाम करता हूं.”
उन्होंने बीजेपी पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया. आजमी ने कहा, “कुछ लोग देश को हिंदू-मुसलमान में बांटना चाहते हैं. वे कहते हैं कि मुसलमानों से सामान न खरीदें. क्या विदेशों में काम करने वाले भारतीयों से भी धर्म पूछा जाएगा? देश का 25 फीसदी राजस्व अरब देशों से आता है. क्या उसे भी बंद करेंगे?”
आजमी ने केंद्र से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, तो रिश्ते तोड़ें. हर भारतीय इसका समर्थन करेगा. लेकिन धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश बंद हो. हम इंसानियत और संविधान के साथ खड़े हैं.”
नितेश राणे ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को कहा था कि हिंदुओं को दुकानदारों से कुछ भी खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए. रत्नागिरि जिले के दापोली शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए राणे ने कहा, “पहलगाम में आतंकवादियों ने मारने से पहले हमारा धर्म पूछा. इसलिए हिंदुओं को भी कुछ खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए. अगर वे आपका धर्म पूछ रहे हैं और आपको मार रहे हैं, तो आपको भी कुछ खरीदने से पहले उनका धर्म पूछना चाहिए. हिंदू संगठनों को ऐसी मांग उठानी चाहिए.’
भाजपा नेता ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ दुकानदार अपना धर्म नहीं बताएं या अपनी आस्था के बारे में झूठ बोलें. उन्होंने भीड़ से कहा, “जब भी आप खरीदारी के लिए जाएं, तो उनका धर्म पूछें. अगर वे कहते हैं कि वे हिंदू हैं तो उन्हें हनुमान चालीसा सुनाने के लिए कहें. अगर उन्हें हनुमान चालीसा नहीं आती तो उनसे कुछ भी न खरीदें.”
Credits To Live Hindustan