दरिंदों ने बेल मिलने पर निकाला जीत का जुलूस, SP ने जो किया- ताउम्र रखेंगे याद

Written by:

Last Updated:

Haveri Gangrape Viral Video: कर्नाटक के हावेरी में गैंगरेप आरोपियों के जेल से छूटने पर ग्रैंड-वेलकम हुआ, जिसका वीडियो वायरल होने पर हावेरी जिले के एसपी ने सक्रियता दिखाई. सात आरोपियों की जमानत रद्द कराने के लिए…और पढ़ें

दरिंदों ने बेल मिलने पर निकाला जीत का जुलूस, SP ने जो किया- ताउम्र रखेंगे याद

पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Viral Video Screengrab)

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक के हावेरी में गैंगरेप आरोपियों का ग्रैंड-वेलकम हुआ
  • वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की
  • चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, तीन की तलाश जारी

नई दिल्ली. कर्नाटक के हावेरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. गैंगरेप के 7 आरोपी कई महीनों बाद जेल से छूटे और अन्‍य दोस्तों के बीच पहुंचे तो उसका ग्रैंड-वेलकम हुआ. ‘भाई लोग वापस’ का एक बैनर तैयार किया गया, जिसके बाद सड़कों पर कारों के साथ खूब हुड़दंग मचाया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसके बाद कर्नाटक पुलिस के हावेरी के एसपी तुरंत सक्रिय हो गई. युवकों पर हुड़दंग मचाने की नई एफआईआर दर्ज की गई. उनकी जमानत रद्द कराने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंच गई है.

भाई लोग वापस का बैनर लगाकर मचाया हुड़दंग

कर्नाटक के हावेरी जिले में जनवरी 2024 में गैंगरेप की यह घटना हुई थी. इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सात युवकों को जमानत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया. आफताब चंदनकट्टी, मदर साब मंदाक्की, समीउल्ला ललनवर, मोहम्मद सादिक अगासिमनी, शोएब मुल्ला, तौसीफ छोटी और रियाज सविकेरी को 20 मई 2025 को हावेरी सत्र न्यायालय ने जमानत दी थी. रिहाई के बाद इन आरोपियों का अक्की अलूर कस्बे में कारों और बाइकों के काफिले के साथ विजय जुलूस निकाला गया. इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में आक्रोश फैल गया.

महिला को जंगल में खींचकर ले गए थे युवक

यह मामला 8 जनवरी 2024 का है जब हंगल तालुक के एक निजी लॉज में एक 26 वर्षीय मुस्लिम महिला और उनके 40 वर्षीय हिंदू साथी पर हमला हुआ था. महिला का दोस्त KSRTC में ड्राइवर है. युवकों ने इस जोड़े को निशाना बनाया और महिला को जबरन ले जाकर गैंगरेप किया. इस मामले में 19 लोग गिरफ्तार हुए, जिनमें से 12 को पहले ही जमानत मिल चुकी थी. पीड़िता ने शुरू में शिकायत वापस लेने का दबाव सहा, लेकिन बाद में वीडियो जारी कर अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद गिरफ्तारियां हुईं.

क्‍या बोले हावेरी के एसपी?

वायरल वीडियो के बाद हावेरी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सातों आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी जमावड़ा और लापरवाही से वाहन चलाने के लिए FIR दर्ज की गई है. चार आरोपी समीउल्ला ललनवर, मोहम्मद सादिक, शोएब मुल्ला और रियाज सविकेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी तीन की तलाश जारी है. पुलिस ने जुलूस में शामिल दो कारों को जब्त कर लिया और आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट में अपील की है.

About the Author

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecrime

दरिंदों ने बेल मिलने पर निकाला जीत का जुलूस, SP ने जो किया- ताउम्र रखेंगे याद

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *