डर गए तमिलनाडु CM… स्टालिन पर क्यों भड़के थलापति विजय? बोले- BJP के आगे झुके

Written by:

Last Updated:

Tamilnadu Politics: तमिलनाडु की राजनीति में विजय ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर ED जांच से बचने के लिए दिल्ली जाने का आरोप लगाया. विजय ने DMK पर भाजपा के सामने झुकने और भ्रष्टाचार छुपाने का आरोप लगाया.

डर गए तमिलनाडु CM... स्टालिन पर क्यों भड़के थलापति विजय? बोले- BJP के आगे झुके

विजय ने CM स्टालिन पर बड़ा आरोप लगाया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • विजय ने स्टालिन पर ED जांच से बचने का आरोप लगाया.
  • DMK ने BJP के सामने झुककर जनता को धोखा दिया.
  • विजय ने स्टालिन की दिल्ली यात्रा को राजनीतिक आत्मसमर्पण कहा.

न्यूज18 तमिल
Tamilnadu Politics:
तमिलनाडु की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. ‘थलापति’ विजय ने अपनी पहली राज्य स्तरीय राजनीतिक रैली में मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर सीधा निशाना साधा है. विजय ने आरोप लगाया कि वह “नीति आयोग की बैठक” के नाम पर दरअसल दिल्ली सिर्फ इसलिए पहुंचे थे ताकि प्रवर्तन निदेशालय की जांच से अपने परिवार को बचा सकें. विजय ने कहा कि यह यात्रा कोई सामान्य सरकारी मीटिंग नहीं बल्कि “राजनीतिक आत्मसमर्पण” था. DMK ने भाजपा के सामने झुककर तमिलनाडु की जनता को धोखा दिया है.

तमिलनाडु विजय पार्टी के पहले राज्य सम्मेलन में विजय ने कहा, “अगर स्टालिन जी वास्तव में नीति आयोग की मीटिंग के लिए दिल्ली गए होते तो पिछली बार उन्होंने वीडियो के ज़रिए मीटिंग में शामिल होने से इनकार क्यों किया था? कारण वही हैं, हालात वही हैं फिर इस बार क्या बदल गया?”

पढ़ें- डीएमके PM मोदी या ED से नहीं डरती… उदयनिधि स्टालिन के फिर बिगड़े बोल, कहा- हम गुलाम नहीं

ED से डर गए स्टालिन- विजय
विजय ने आरोप लगाया कि यह बदलाव प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हालिया छापेमारी और जांच के डर से आया है. “TASMAC भ्रष्टाचार” में ED की छापेमारी के बाद DMK के करीबी लोगों की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों पर कार्रवाई ने स्टालिन को बेचैन कर दिया है.

‘गुप्त गठबंधन’ का सबूत? एक फोटो से निकाला बड़ा राजनीतिक संकेत
विजय ने एक फोटो का ज़िक्र किया जिसमें नीति आयोग की बैठक के दौरान भाजपा समर्थक चंद्रबाबू नायडू और एम.के. स्टालिन एक ही फ्रंट रो में खड़े दिख रहे हैं. विजय ने चुटकी लेते हुए कहा, “एक गठबंधन खुला है, दूसरा गुप्त. लेकिन दोनों की जगह एक ही लाइन में है. क्या यह सिर्फ संयोग है?”

ये भी पढ़ें- दर्जी के दुकान में पहुंचा युवक, पैंट देख घूमा माथा, फिर चला दी कैंची

कभी काले गुब्बारे उड़ाते थे, अब चरणों में झुक रहे हैं- DMK
DMK पर हमला तेज करते हुए विजय बोले, “यही पार्टी विपक्ष में रहते हुए काले गुब्बारे उड़ाकर केंद्र का विरोध करती थी. अब सत्ता में आकर उसी केंद्र के सामने नतमस्तक हो गई है. क्या यह वही डीएमके है जिसे तमिल पहचान का प्रतीक माना जाता था?”

‘भ्रष्टाचार छुपाने दिल्ली गए थे स्टालिन, जनता सब देख रही है’
विजय ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि स्टालिन दिल्ली जाकर ना तो राज्य के लिए फंड लेने गए थे ना ही जनता की कोई बात करने. वो केवल 1000 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार को बचाने की कवायद में दिल्ली पहुंचे. यह राजनीति नहीं, पारिवारिक सुरक्षा का सौदा है.”

About the Author

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

डर गए तमिलनाडु CM… स्टालिन पर क्यों भड़के थलापति विजय? बोले- BJP के आगे झुके

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *