दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म बाद सिल से कूचकर की थी हत्या, उम्रकैद

Kanpur News – -बाहर से ताला लगाकर मोबाइल और टीवी ले गया था आरोपी -देर रात पति ने

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 11 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म बाद सिल से कूचकर की थी हत्या, उम्रकैद

दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म के बाद सिल (पत्थर) से कूचकर हत्या करने के मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए अपर जिला जज शेष बहादुर निषाद ने उम्रकैद और 14 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है। इस मामले में चोरी का टीवी अपने घर में रखने वाले आरोपी के दोस्त को भी न्यायालय ने दो वर्ष कैद और एक हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। चूंकि वह पूर्व में ही इतना वक्त जेल में रह चुका है लिहाजा उसे जुर्माना जमा करने के बाद जमानत मिल गई है। अर्रा बिनगवां केडीए कालोनी निवासी युवक ने बर्रा थाने में 19 मई 2011 को तहरीर दी थी। बतौर आरोप वह घटना वाले दिन सुबह नौ बजे अपने काम पर दुकान चले गए। घर में पत्नी अकेली थी। शाम करीब पांच बजे परिचित अशोक कुमार यादव दुकान पर आए और बताया कि घर पर ताला बंद है। इसके बाद रात नौ बजे पड़ोसी सनी पहुंचा और बोला ताला बंद है और बकरी चिल्ला रही है। इस पर सोचा पत्नी पड़ोस में किसी के यहां ताला लगाकर गई होगी। काम खत्म करने के बाद वह घर पहुंचे और लोगों के कहने पर ताला तोड़ दिया। घर के अंदर पहुंचते ही वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्नी का रक्तरंजित शव जमीन पर पड़ा था। चेहरे व सिर पर चोट के निशान थे। जमीन पर खून फैला हुआ था। इस घटना को देखने के बाद पड़ोसी राकेश तिवारी की पत्नी ने बताया, करीब दो बजे एक आदमी घर पर आया था। मृतका उसे पहचानती थी इसीलिए बात कर रही थी। उसी व्यक्ति ने हत्या कर घर से मोबाइल और टीवी भी चुरा लिया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रद्युम्न अवस्थी ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की निशांदेही पर पुलिस ने वादी के दोस्त कमल शर्मा को गिरफ्तार किया। उससे हत्या के प्रयुक्त आलाकत्ल सिल और मृतका का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया। टीवी उसने अपने दोस्त धर्मेंद्र तिवारी के यहां रख दिया था। जिसके चलते उसे भी चोरी का माल बरामदगी मामले में सजा सुनाई गई।