दो महीने में सिविल लाइंस में नाला ओवरफ्लो से मिलेगी निजात
Kanpur News – ग्रीन पार्क, अंबा नर्सिंग होम और वीआईपी रोड पर जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम जलनिगम को 92.24 करोड़ रुपये देगा। 1600 एमएम का आरसीसी चैनल बनाया जाएगा, जिससे नाले के ओवरफ्लो को दो महीने…

ग्रीन पार्क, अंबा नर्सिंग होम के सामने और वीआईपी रोड पर नाला ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। जलनिगम की लापरवाही और मनमानी को नगर निगम दूर करेगा। जलनिगम को 92.24 करोड़ रुपये देगा। इससे दो महीने में डाली गई लाइन को बदलकर नाले के ओवरफ्लो को दूर किया जाएगा। 2019 में अंबा नर्सिंग होम के सामने जलनिगम ने नाकामी को छिपाने के लिए 1600 एमएम लाइन की जगह 800 एमएम लाइन डाल दी थी। इससे आए दिन नाला ओवरफ्लो होकर ग्रीन पार्क, वीआईपी रोड और अंबा नर्सिंग होम के सामने भरता है। महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर ने बताया कि जलकल अभियन्ताओं ने स्थलीय निरीक्षण किया।
इसमें गलत तरीके से राइजिंग मेन लाइन के जोड़ने से नाला भराव की समस्या होने की बात सामने आई है। 1600 एमएम का आरसीसी चैनल बनेगा। इसे जलनिगम बनाएगा। नगर निगम 15वें वित्त से 92.24 लाख रुपये दिए है। बारिश से पहले शहरवासियों को होने वाले जलभराव से निजात मिल जाएगी।