दिव्यांगों ने बनाई आंदोलन की रणनीति, 18 को तय करेंगे
Kanpur News – दिव्यांगजनों की मांगों को लेकर हुई बैठकों और महापंचायतों के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से दिव्यांग महागठबंधन ने आंदोलन की योजना बनाई है। 18 अप्रैल को लखनऊ के ईको गार्डन में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 15 April 2025 04:23 AM

दिव्यांगजनों की मांगों को लेकर हुई बैठकों और महापंचायतों के बाद भी अमल न होने से अब दिव्यांग आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। दिव्यांग महागठबंधन ने सोमवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क बगिया गेट नंबर चार में बैठक की। इसमें 18 अप्रैल को ईको गार्डन लखनऊ में सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय करने की घोषणा हुई। महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार दिव्यांगों के साथ धोखा कर रही है। सरकारी नौकरियों से दिव्यांगों को वंचित किया जा रहा है। पेंशन बढ़ाने के नाम पर धोखा हो रहा है। बैठक में रामनिहाल गोण्डा, कृष्ण कुमार सिंह चन्दौली, राजेश मौर्या मऊ, सतीश कुमार शामली, सोनू कुमार एटा, तेज बहादुर प्रसाद देवरिया भी मौजूद रहे।