दिल्लीवालों अब इंतजार खत्म! रेखा गुप्ता पूरी करने जा रहीं 8 साल पुरानी मुराद
Last Updated:
Delhi CM Rekha Gupta Ayushman Yojna News: दिल्लीवालों के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. दिल्ली में 5 अप्रैल 2025 से आयुष्मान भारत योजना लागू होगी, जिससे गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं म…और पढ़ें

दिल्ली के लोगों को 5 अप्रैल से मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ- (रेखा गुप्ता फोटो-एएफपी)
हाइलाइट्स
- दिल्ली में 5 अप्रैल 2025 से आयुष्मान भारत योजना लागू होगी.
- गरीब परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
- भाजपा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी दी.
नई दिल्ली: दिल्लीवालों को जिसका बेसब्री से इंतजार था, वो घड़ी आ गई. देश के अन्य राज्यों को जो सुविधा मिल रही थी, दिल्ली उससे वंचित था. दिल्लीवालों को केंद्र सरकार की उस योजना का लाभ नहीं मिल रहा था, जो गरीबों के लिए संजीवनी समान है. अब दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार के आने से वह पुरानी मुराद भी पूरी होने जा रही है. जी हां, दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना कब से लागू होगा? इस सवाल का जवाब मिल गया है. अब दिल्लीवाले भी आयुष्मान योजना का लाभ उठा पाएंगे और पैसे के बगैर किसी की भी जान नहीं जाएगी.
दरअसल, दिल्ली के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. आयुष्मान भारत योजना 5 अप्रैल 2025 से दिल्ली में लागू होने जा रही है. आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. सूत्रों की मानें तो कल यानी 4 अप्रैल को केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच इस योजना को लागू करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हो सकता है. 5 अप्रैल को आयुष्मान योजना लागू करने के बाद 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इस योजना से जोड़ा जाएगा.
दिल्लीवालों का अब होगा कल्याण
दिल्ली में आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों, खासकर अंत्योदय योजना से जुड़े परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. दिल्ली में फरवरी 2025 में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई थी. केंद्र के साथ समझौते के बाद इसे लागू करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को योजना से जोड़ने का काम तेजी से किया जाएगा. आयुष्मान भारत के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा.
8 साल का इंतजार होगा पूरा
सूत्रों की मानें तो आयुष्मान योजना लागू होने के बाद मरीजों के रिकॉर्ड डिजिटल रूप में रखे जाएंगे. इसका मकसद पारदर्शिता और सुविधा का बढ़ावा है. इसके साथ ही, दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, डायग्नोस्टिक सुविधाएं, PMJAY और राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन जैसी सेवाएं भी शुरू होंगी. यह कदम दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है. पहले आम आदमी पार्टी की अरविदं केजरीवाल सरकार ने अपनी स्वास्थ्य योजना के चलते इसे लागू करने से इनकार किया था. लेकिन अब नए प्रशासन ने इसे प्राथमिकता दी है. देश में 2018 से ही आयुष्मान योजना लागू है. करीब 8 साल बाद अब यह दिल्ली में लागू होने जा रहा है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan