दिल्ली तूफान में अंधेरे में पेड़ गिरा, लेकिन इंसान का लालच दिखा…
Last Updated:
Delhi Storm Mango loot: कल बिजली, बारिश और तेज तूफान ने दिल्ली को दहला दिया लेकिन उसी तबाही के बीच कुछ लोग गिरे आम के पेड़ से फल बटोरते नजर आए. वायरल तस्वीरों में दिखा कि लोग जान जोखिम में डालकर पेड़ पर चढ़ गए.

गिरे हुए आम के पेड़ पर चढ़े लोग. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- दिल्ली में तूफान से तबाही, पेड़ गिरे.
- लोग गिरे पेड़ से आम बटोरते नजर आए.
- तूफान के बीच आम लूट की तस्वीरें वायरल.
नई दिल्ली: कल रात दिल्ली में जो कुछ भी हुआ वह किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था. राजधानी में अचानक आसमान से आफत बरस पड़ी. शाम ढलते ही तेज हवाओं ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. बिजली की कड़कड़ाहट और मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को अपनी गिरफ्त में ले लिया. मिनटों में ही शहर का मंज़र बदल गया. बड़े-बड़े पेड़ जड़ों से उखड़ गए, बिजली के तार टूट कर सड़कों पर आ गिरे और हर तरफ मलबा बिखर गया. हर को इस मंजर को देखकर हैरान था.
तबाही का मंजर काफी खौफनाक था. सड़कें दरिया बन गईं, गाड़ियां थम गईं और घरों की बिजली गुल हो गई. हर तरफ खौफ का माहौल था. लोग अपने घरों में दुबके हुए थे. सोच रहे थे कि क्या इस तूफान की काली रात कभी खत्म होगी? क्या सुबह भी इतनी ही भयानक होगी?
तूफान के बीच वायरल हुई ‘आम’ लूट की तस्वीर
आप सोचिए सड़कों पर बिजली के तार गिरे हैं, हर तरफ पानी भरा है और अंधेरी रात में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गिरे हुए पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहे हैं. यह एक तरह की ‘आम’ लूट थी, जिसे देखकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा ले. कुछ लोग कुछ झोले में भर-भरकर आम ले जा रहे थे. यह नजारा देखकर कोई भी दंग रह जाए. एक तरफ तूफान की तबाही और दूसरी तरफ मुफ्त में आम बटोरने की यह अजब-गजब होड़. इसने लोगों को हंसाया भी और भीतर तक चौंकाया भी. क्या वाकई इंसान बाकई तबाही के घड़ी में भी लाभ ढूंढ सकते हैं?
तूफान ने दिल्ली को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया. (फोटो PTI)
गिरे आम के पेड़ पर चढ़े लोग, लालच ने नहीं रोका कदम
तूफान ने दिल्ली को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया था. पेड़ सड़कों पर गिरे हुए थे. इन्हीं में एक आम का पेड़ भी था जिस पर लदे ताजे आम लोगों को ललचा रहे थे. हैरानी की बात यह थी कि जहां अधिकतर लोग तूफान के कहर से सहमे थे वहीं कुछ लोग उस गिरे पेड़ पर ऐसे चढ़ गए जैसे किसी खजाने पर धावा बोल रहे हों. तस्वीर में दिख रहा है कि कुछ युवा और एक व्यक्ति पेड़ के ऊपरी हिस्सों में आम तोड़ने की कोशिश कर रहा है. यह फोटो बताता है कि विकट परिस्थितियों में भी इंसान का लालच हावी हो जाता है. यह प्रकृति के रौद्र रूप के सामने इंसानी प्रवृत्ति की विचलित कर देने वाली बानगी थी.
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan