दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान संग भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी; IMD ने की ये अपील

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने फिर से करवट ली है और रविवार को लोगों की नींद बारिश के बीच खुली। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार देर रात से ही तेज हवाएं चलीं फिर बादलों की गरज और आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का सिलसिला जारी है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक फिर से करवट ली है और रविवार को लोगों की नींद बारिश के बीच खुली। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार देर रात से ही तेज हवाएं चलीं फिर बादलों की गरज और आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा इसके लिए पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। इस दौरान 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और तेज आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई थी।
मिंटो रोड अंडरपास में डूबी कार
तेज आंधी तूफान से जहां कुछ जगहों पर पेड़ और टहनियां टूट गईं। वहीं भारी बारिश के चलते धौला कुआं, मोती बाग, दिल्ली एयरपोर्ट टर्निनल-1 और मिंटो रोड समेत कई सड़कों पर जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इसके चलते गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं। इस बीच एक कार भी मिंटो रोड अंडरपास के नीचे पानी में फंसी डूबी नजर आई। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पहले शनिवार को आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें अगले 2 से 3 घंटों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई थी। यह अलर्ट मौजूदा मौसम की स्थिति के आधार पर जारी नाउकास्ट चेतावनी का हिस्सा है।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में पश्चिम/उत्तर-पश्चिम से एक तूफानी तूफान आ रहा है। इसके असर से अगले 1 से 2 घंटों में शहर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी या धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही लगातार बिजली चमकने और तेज हवाएं (40-60 किमी/घंटा या उससे अधिक की गति) चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित रहने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। आईएमडी ने लोगों को खुली जगहों से बचने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की चेतावनी दी है। साथ ही लोगों को कमजोर दीवारों या अस्थिर संरचनाओं से बचने और जल निकायों से दूर रहने के लिए भी कहा है।
आंधी के संभावित प्रभावों में पेड़ उखड़ना और शाखाएं टूटना शामिल हैं। शहर के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी भी चल सकती है।
बता दें कि, बीते बुधवार शाम को भी दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जो बाद में 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गईं, साथ ही बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई थी। आंधी-तूफान के चलते राजधानी के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई थी। बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर और बुराड़ी में बिजली गुल होने की सूचना मिली थी।
दिन में भी हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में शनिवार को दिन भर उमस, धूप और हल्के बादलों के बीच शाम को हवा में नमी दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है।
www.livehindustan.com