दिल्ली में सनसनी, बुराड़ी में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, लोग देखते रहे तमाशा
Last Updated:
Delhi Crime News: दिल्ली के बुराड़ी में 16 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद वारदात. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. मृतक जनता विहार मुकुंद पुर का निवासी था.

दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक नाबालिग की चाकू मारकर हत्या… वारदात का सीसीटीवी आया सामने… बेरहम दिल्ली वाले वारदात को रोकने के बजाय वहां देखकर निकलते रहे…मृतक गुहार लगाता रहा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आज 14.32 बजे पीसीआर कॉल मिली कि “पिंकी कॉलोनी, गांधी चौक बुराड़ी में एक आदमी को किसी ने सीने में चाकू मारा है.
घायल नाबालिग जनता विहार मुकुंद पुर का रहने वाला है और उसकी उम्र-16 वर्ष है और उसके साथ पड़ोस का ही नाबालिग था दोनों अपने घर आ रहे थे. रास्ते में गांधी चौक पर आरोपियों ने उन्हें रोका और घायल पर चाकू से वार किया. चोटों के कारण उसकी मौत हो गई.
हत्या के प्रयास का मामला (जिसे अब हत्या में बदल दिया गया है) बुराड़ी थाने में दर्ज किया गया है. इस वारदात को अंजाम देने वाले क्या नाबालिग हैं या बालिग हैं इसमें पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan