दिल्ली में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल? क्या स्कूलों में भी ट्रेनिंग मिलेगी?

नई दिल्ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव चरम सीमा पर है. इसको देखते हुए देश भर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर नई दिल्ली जिले में मॉक ड़ील का आयोजन बुधवार को शाम 4 बजे किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मॉक ड्रिल का आयोजन 4 बजे एक साथ शुरू होगा. ये विशेष कार्यक्रम नई दिल्ली जिले के 6 प्रमुख स्थलों पर आयोजित किया जाएगा.

नई दिल्ली जिले के 6 प्रमुख स्थानों पर कल शाम 4 बजे एक साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ये आयोजन राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में एक ही समय पर शुरू होंगे. जिनमें सरकारी कार्यालय से लेकर अस्पताल और स्कूल तक शामिल हैं.

कार्यक्रम के स्थल इस प्रकार हैं:

1. खान मार्केट
2. एनडीएमसी कार्यालय भवन, पालिका केंद्र
3. चरक पालिका अस्पताल
4. वसंत विहार की डी-6 आवासीय कॉलोनी
5. आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल 3
6. केन्द्रीय विद्यालय, दिल्ली कैंट

दिल्ली प्रशासन की ओर से इन कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ करने का निर्देश जारी किये जाने के बाद विभिन्न राज्यों ने बुधवार को अभ्यास करने की घोषणा की. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच ‘नए और जटिल खतरे’ सामने आए हैं, जिसके बाद मंत्रालय ने यह निर्देश जारी किया है. पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे.

‘भारत का पानी भारत में ही बहेगा, भारत के ही काम आएगा’; PM मोदी की पाकिस्तान को दो टूक

मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित पांच जिलों में ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. बुधवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में शाम चार बजे से ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी. पंजाब में बुधवार को 20 स्थानों पर होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ की तैयारी कर ली गई है. पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि बुधवार को राज्य में जिन 20 स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की जाएगी, उनमें फिरोजपुर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, पटियाला, पठानकोट, बरनाला और मोहाली शामिल हैं.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *