दिल्ली में आंधी का कहर; 4 की मौत, नमो भारत स्टेशन की छत उड़ी, तस्वीरों में तबाही का मंजर

Delhi Weather: दिल्ली में शनिवार को आंधी बारिश से भारी नुकसान हुआ। दिल्ली नवी करीम इलाके में दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं न्यू अशोक नगर में आरआरटीएस स्टेशन की छत को भी भारी नुकसान पहुंचा।

दिल्ली में शनिवार की दोपहर बाद आए आंधी-तूफान से भारी नुकसान हुआ। तेज हवा के चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। वहीं दो जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही न्यू अशोक नगर में आरआरटीएस स्टेशन की छत को भी भारी नुकसान पहुंचा। इसके चलते नमो भारत की सेवा को फिलहाल यहां बेद कर दिया गया है।

New Ashok Nagar RRTS station

नवी करीम इलाके में तीन की मौत

नवी करीम इलाके में निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक घायल हो गया। बताया जाता है कि अराकशां रोड पर करीब चार सौ गज में होटल के निर्माण का कार्य हो रहा था। बेसमेंट की खुदाई कर करीब आठ फीट ऊंची दीवार खड़ी की गई थी। आंधी और बारिश की वजह से मिट्टी दरक गई जिससे दीवार काम कर रहे चार मजदूरों पर गिर गई। मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रभु, निरंजन और रोशन नाम के शख्स की मौत हो गई। एक अन्य छोटन की हालत खतरे से बाहर है।

New Delhi, India - May 17, 2025: A car crushed under an uprooted tree following strong winds, at Mayur Vihar Phase 2 in New Delhi, India, on Saturday, May 17, 2025. (Photo by Ajay Aggarwal/ Hindustan Times)

शाहबाद डेरी इलाके में एक की मौत

वहीं शाहबाद डेरी के प्रह्ललादपुर बांगार गांव में तेज हवा के चलते जर्जर इमारत की दीवार ढह गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि, एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।

Ashoka Road outside Bangla Sahib Gurudwara

कुछ मेट्रो स्टेशनों में भरा पानी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आंधी और बारिश के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पेड़ भी गिर गए। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। कुछ मेट्रो स्टेशनों में पानी भर गया। इस वजह से यात्रियों को दिक्कतें हुईं। शनिवार को चार बजे के दौरान सफाई कमर्चारियों को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में सफाई करने के लिए तैनात किया गया।

RRTS New Ashok Nagar Metro Station

हिंदू राव अस्पताल में गिरे पेड़

आंधी की वजह से दिल्ली नगर निगम के हिंदू राव अस्पताल में कई पेड़ और उनकी टहनियां गिर गईं। अस्पताल में बने टीन शेड भी उखड़ गए। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। निगम अधिकारियों के अनुसार, गिरे पेड़ और टिन के शेड को हटाने का कार्य जारी है।

Ashok Road in New Delhi

छत उखड़कर जमीन पर गिरी

तेज आंधी के चलते शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के नमो भारत न्यू अशोक नगर स्टेशन की टीन से बनी छत उखड़कर जमीन पर गिर पड़ी। टीन शेड के कुछ हिस्से स्टेशन से लटके हुए हैं। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आरआरटीएस प्रबंधन ने न्यू अशोक नगर से नमो ट्रेन के परिचालन को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है।

building collapsed in New Delhi

चार महीने पहले ही शुरू हुआ था परिचालन

गत जनवरी ही इस स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। शनिवार दोपहर जब आधी आई तो स्टेशन के छत पर और सीढ़ियों पर लगी टीन शेड उखड़ गईं। चार महीने में ही इनके उखड़ने से निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

New Delhi, India - May 17, 2025: A view of an uprooted tree on PVR: Plaza-connaught place Circle, following heavy thunderstorms and rain showers in New Delhi, India, on Saturday, May 17, 2025. (Photo by RAJ K RAJ / Hindustan Times)

छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त

एनसीआरटीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज तेज आंधी के कारण न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन की टिन की छत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सावधानी के तौर पर न्यू अशोक नगर स्टेशन पर परिचालन तत्काल रोक दिया गया है। घटना के संबंध में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच की जा रही है कि घटना क्यों हुई। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो उसके लिए सुधार कार्य शुरू कर दिया है।

New Delhi, India - May 17, 2025: A view of an uprooted tree on PVR: Plaza-connaught place Circle, following heavy thunderstorms and rain showers in New Delhi, India, on Saturday, May 17, 2025. (Photo by RAJ K RAJ / Hindustan Times)

अचानक बदला मौसम

दिल्ली में शनिवार दिन का शुरुआती हिस्सा खासा गर्म रहा। दोपहर तक लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन, दोपहर बाद लगभग दो बजे के बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में घने बादल छा गए और पहले तो धूल भरी हवा चलने लगी। फिर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई।

New Delhi, India - May 17, 2025: A view of an uprooted tree on Janpath crossing-connaught place Circle, following heavy thunderstorms and rain showers in New Delhi, India, on Saturday, May 17, 2025. (Photo by RAJ K RAJ / Hindustan Times)

74 की स्पीड से चलीं तूफानी हवाएं

आंधी के दौरान दिल्ली के पालम में हवा की अधिकतम गति 74 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रिकार्ड की गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने कई जगहों पर खासा नुकसान किया। छतों पर लगे शेड और टीन की छतें उखड़ गईं। लुटियन दिल्ली समेत दर्जन भर जगहों पर आंधी-पानी से पेड़ या उनकी टहनियां टूट गईं। जिसके चलते यातायात भी बाधित रहा। बाद में पेड़ों को हटाकर यातायात सुचारू कराया गया।

(हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट पर आधारित)

www.livehindustan.com