दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने 28 सरकारी अस्पतालों के MD और सुपरिटेंडेंट बदले

Reported by:

Last Updated:

Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 28 सरकारी अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और सुपरिटेंडेंट को बदला, जिसमें एलएनजेपी के डॉ सुरेश कुमार भी शामिल हैं. जानें और लिस्ट में कौन-कौन अस्पताल हैं.

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने 28 सरकारी अस्पतालों के MD और सुपरिटेंडेंट बदले

दिल्ली के 28 अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर बदले गए.

हाइलाइट्स

  • दिल्ली में 28 अस्पतालों के डायरेक्टर बदले गए.
  • भ्रष्टाचार के आरोपों पर बड़ी कार्रवाई.
  • एलएनजेपी के नए मेडिकल डायरेक्टर बी एल चौधरी बने.

नई दिल्ली. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 28 सरकारी अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और सुपरिटेंडेंट को बदल दिए हैं. दिल्ली के सबसे बड़े अस्पातल के एलएनजेपी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार का भी नाम इस लिस्ट में है. डॉ सुरेश कुमार लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर के पद पर पांच साल से भी अधिक समय से तैनात थे. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का यह कदम सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़ा कदम है. ये अधिकारी ने केवल लंबे समय से अपने पदों पर बने हुए थे और उन पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप भी थे. इस कार्रवाई को दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों जैसे लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल सहित कई अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और सुपरिटेंडेंट आप सरकार में पांच साल से अधिक समय से एक ही पद पर थे. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की गाइडलाइन के अनुसार, कोई भी व्यक्ति तीन साल से अधिक समय तक प्रशासनिक पद पर नहीं रह सकता. इसके बावजूद, इन अधिकारियों ने न केवल अपने पदों को लंबे समय तक संभाले रखा, बल्कि कई मामलों में एक ही अधिकारी को तीन से चार अस्पतालों का प्रभार सौंपा गया था. इस दौरान, इन पर फर्जी मरीजों के नाम पर धन की हेराफेरी, नकली दवाओं का वितरण और कोविड काल में संसाधनों के दुरुपयोग जैसे आरोप लगे.

Delhi government hospitals, दिल्ली सरकारी अस्पताल, Delhi health services, दिल्ली स्वास्थ्य सेवाएं, hospital directors replaced, अस्पताल निदेशक बदले, corruption in hospitals, अस्पतालों में भ्रष्टाचार, DELHI HOSPITALS TRANSFER POSTING LIST, LNJP HOSPITALS, LOK NAYAK HOSPITAL, delhi cm Rekha gupta news

दिल्ली के अस्पतालों में बड़े पैमाने पर तबादला.

दिल्ली के अस्पतालों में बड़े पैमाने पर तबादला
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में विधानसभा में पेश की गई नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि पिछली सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बीमार बना दिया था. नकली दवाएं, फर्जी मरीज और संसाधनों की बर्बादी ने दिल्ली के अस्पतालों को बदहाल कर दिया.

इस कार्रवाई के तहत, दिल्ली सरकार ने उन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है, जो लंबे समय से पद पर थे और जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत मिले. एलएनजेपी अस्पताल के नए मेडिकल डायरेक्टर बी एल चौधरी को बनाया गया है. इससे पहले डॉ चौधरी दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट थे. इसी तरह अन्य 27 अस्पातलों के भी एमडी औऱ मेडिकल सुपरिटेंडेंट बदल दिए गएं हैं.

homedelhi-ncr

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने 28 सरकारी अस्पतालों के MD और सुपरिटेंडेंट बदले

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *