दिल्ली-एनसीआर में खराब मौसम से नुकसान का डर, IMD ने जारी किए अलर्ट और एडवाइजरी
दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर शुक्रवार के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। वहीं, वीकेंड पर शनिवार और रविवार को भी मौसम खराब बना रह सकता है।

दिल्ली-एनसीआर के मौसम में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के मौसम को लेकर शुक्रवार के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। वहीं, वीकेंड पर शनिवार और रविवार को भी मौसम खराब बना रह सकता है। मौसम में आए इस बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने आज दिल्ली-एनसीआर के सावधान करते हुए अलर्ट और एडवाइजरी भी जारी की है।
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास के कई इलाकों में आज दिन की शुरुआत तूफानी हवाओं, तेज गरज और मूसलाधार बारिश के साथ हुई। दिल्ली में इस दौरान 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवाओं का असर धरती से आसमान तक देखने को मिला। इसके साथ ही तेज हवाओं के चलते जहां कई जगहों पर पेड़ टूट गए और जगह मकान गिरने से चार लोगों की मौत भी हो गई। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश के चलते कई सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया।
क्या-क्या हो सकते हैं असर
- पेड़ों की शाखाओं का टूटना, बड़े पेड़ों का उखड़ना। पेड़ों से बड़ी-बड़ी सूखी टहनियां उड़ना। खड़ी फसलों को नुकसान।
- केले और पपीते के पेड़ों को मामूली से लेकर बड़ा नुकसान होने के आसार।
- शाखाओं के टूटने से बिजली और सप्लाई लाइनों को मामूली से लेकर बड़ा नुकसान।
- तेज हवा, ओलावृष्टि से बाग-बगीचों और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
- ओलावृष्टि से खुले स्थानों पर लोग और मवेशी घायल हो सकते हैं।
- तेज हवाओं के कारण कमजोर इमारतों को आंशिक नुकसान हो सकता है।
- कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान होना संभव है।
- हल्की वस्तुएं उड़ सकती हैं।
एडवाइजरी में सुझाए गए उपाय :-
- लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खराब होते हालात के लिए मौसम पर नजर रखें और इसके अनुसार, सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।
- घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें।
- सुरक्षित जगहों पर आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों के सहारे न झुकें।
- बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अनप्लग करें।
- पानी वाले स्थानों से तुरंत बाहर निकलें। बिजली से चलने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें।
www.livehindustan.com