दिल्‍लीवालों के साथ वही हुआ जिसका डर था, लाखों के माथे से टपकने लगा पसीना

Edited by:

Last Updated:

IMD Delhi Yellow Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लिए कुछ दिनों पहले भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया था. सोमवार 7 अप्रैल 2025 को मौसम विज्ञानियों का पूर्वानुमान सच साबित …और पढ़ें

दिल्‍लीवालों के साथ वही हुआ जिसका डर था, लाखों के माथे से टपकने लगा पसीना

दिल्‍ली में सोमवार 7 अप्रैल 2025 को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. कर्तव्‍य पथ पर लोग कड़ी धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का तांडव शुरू
  • दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया
  • मौसम विभाग को 2 दिनों के लिए जारी करना पड़ा येलो अलर्ट

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया था. हीटवेव और लू चलने की आशंका जताई गई थी. IMD का यह पूर्वानुमान सोलह आने सच निकला. सोमवार 7 अप्रैल 2025 को दिल्‍ली के लोगों को इस सीजन के पहले हीटवेव का सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के बैरियर को पार करते हुए 41 तक पहुंच गया. ऐसे में दिल्‍ली के साथ ही आसपास के इलाकों के लोगों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. लोग दिनभर रूमाल से पसीना पोछते नजर आए. मौसम के तेवर को देखते हुए IMD को फिर से अलर्ट जारी करना पड़ा. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्‍ली को ध्‍यान में रखते हुए दो दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब यह हुआ कि दिल्‍लीवालों को आने वाले दो दिनों तक सावधानी बरतना होगा, ताकि वे हीट स्‍ट्रोक का शिकार न हों.

IMD के अनुसार, रिज और आयानगर सहित शहर के अन्य निगरानी स्टेशनों ने भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. आईएमडी ने बताया कि पालम और लोधी रोड स्टेशनों ने लगभग 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राजधानी में फिलहाल येलो अलर्ट जारी है, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. आईएमडी के कलर कोड में येलो अलर्ट का मतलब है ‘सावधान रहें’ और लोगों को गर्मी से बचने, हल्के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनने और अपने सिर को कपड़े, टोपी या छतरी से ढकने की सलाह दी जाती है.

Delhi Heatwave

हमें भी गर्मी लगती है साहब: भीषण गर्मी से इंसान के साथ ही जानवर भी परेशान हो गए. कर्तव्‍य पथ पर बंदर कड़ी धूप के बीच आइसक्रीम के जरिये अपनी प्‍यास बुझाने का प्रयास करता हुआ दिखा. (फाटो: पीटीआई)

10 अप्रैल के बाद से राहत के आसार
तीन स्टेशन (सफदरजंग, रिज और आयानगर) सोमवार को हीटवेव मानदंडों पर खरे उतरे. यह इस मौसम में हीटवेव की स्थिति का पहला दिन था. आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘ये स्थितियां 9 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. 10 अप्रैल से दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.’ आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान आमतौर पर अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में 40 डिग्री सेल्सियस को छू जाता है. हालांकि, इस साल महीने के पहले पखवाड़े में 40 डिग्री का आंकड़ा पार कर लिया गया है जैसा कि साल 2022 में देखा गया था.

क्‍या होता है हीटवेव?
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में शहर ने 8 अप्रैल को अपनी पहली हीटवेव दर्ज की थी, जब अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस को छू गया था. इसके विपरीत, 2023 और 2024 में अप्रैल के महीने में कोई हीटवेव दर्ज नहीं की गई. हालांकि, 2023 में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के निशान को छू गया था. आईएमडी हीटवेव की घोषणा तब करता है, जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है या जब सामान्य से बदलाव 4.5 डिग्री सेल्सियस और 6.4 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है.

homedelhi-ncr

दिल्‍लीवालों के साथ वही हुआ जिसका डर था, लाखों के माथे से टपकने लगा पसीना

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *