धरती से अब तक कितना सोना निकला, किसने बनाया सबसे बड़ा सिक्का
04

अभी तक धरती से भले ही पौने दो लाख टन से ज्यादा गोल्ड निकाला जा चुका है, लेकिन इन सभी सोने को पिघलाकर अगर एक क्यूब बनाया जाए तो दुनिया का पूरा सोना 21 मीटर के क्यूब में फिट हो जाएगा. बिलकुल सही पढ़ा आपने, 1.87 लाख टन सोने को सिर्फ 21 मीटर के क्यूब में फिट किया जा सकता है, जिसका मतलब है कि गोल्ड जितना वजनदार होता है, उतना ही लचीला भी है.
Credits To Live Hindustan