‘धमाके से घर हिल…’, हिमाचल में गिरे मिसाइल के टुकड़े, चश्मदीद ने क्या बताया?
Last Updated:
Missile Parts Found in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के इंदौरा में शुक्रवार को मिसाइल के टुकड़े मिले थे. अब रात को ऊना के चिंतपूर्णी में मिसाइल के टुकड़े गिरने से जंगल में आग लग गई.

हिमाचल के ऊना में मिसाइल के टुकड़े गए.
ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के अम्ब उपमंडल के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री चिंतपूर्णी में बेहड़ भटेड़ स्थित मंदिर के समीप रात डेढ़ बजे धमाके के बाद एक डिफ्यूज मिसाइल गिरी. पुलिस ने अब मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने रात के समय ही कुछ अवशेष अपने कब्जे में ले लिए थे. सुबह होने पर ग्रामीणों ने करीब 50 से 60 किलो का एक निष्क्रिय गोला और बरामद किया और पुलिस को फिर से मौके पर बुलाया गया है. उधर, जिला प्रशासन ने भी लोगों शांति बनाए रखने की अपील की है.
जानकारी के अनुसार, मिसाइल की टुकड़े निष्क्रिय लग रहे हैं और घटना से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. करीब 1:30 बजे के आसपास तेज रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ और मिसाइल के टुकड़े बेहड़ भटेड़ के जंगल में आकर गिरे. इसी के साथ घटना स्थल पर आग भी लग गई. हालांकि, यहां पर बारिश और ग्रामीणों के प्रयासों के चलते बुझ भी गई. घटनास्थल के समीप ही सर्वजीत नाम के एक व्यक्ति का घर है. हालांकि, उनके घर और परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
प्रत्यक्षदर्शी और जिस घर के पास यह मिसाइल के टुकड़े गिरे, उसके मालिक सर्वजीत का कहना है कि आसमान में तेज रोशनी होने के चलते उनके पालतू कुत्ते काफी देर से भोंक रहे थे, जिसके चलते वह भी उठकर बाहर निकले. इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ और उनके घर के नजदीक जंगल में कुछ अवशेष आकर गिरे, जिनके चलते तुरंत आग लग गई. हालांकि उसे वक्त हुई बारिश के चलते ग्रामीणों के हल्के प्रयास से यह आग बुझ गई. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना तुरंत पंचायत के प्रधान और पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. सर्वजीत सिंह ने कह कि धमाका इतना तेज था कि हमारा घर भी हिल गया.
Himachal Pradesh: ऊना के चिंतपूर्णी में सर्वजीत के घर के पास गिरे मिसाइल के टुकड़े. उन्होंने बताया कि घर हिल गया था.#HimachalPradesh #IndoPakBorder #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/A4vP4UyC4o
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) May 10, 2025
प्रधान रात को ही मौके पर पहुंचे
ग्राम पंचायत बेहड़ भटेड़ के प्रधान हंसराज का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि करीब 1:30 बजे जोरदार धमाके हुए. कुछ भी देर के बाद उन्हें सर्वजीत ने फोन कर जानकारी दी है. वह रात को ही ग्रामीणों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे. इस मामले को लेकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों ने छोटे-छोटे टुकड़े तुरंत कब्जे में लिए, लेकिन सुबह उठने पर सर्वजीत के घर के समीप ही करीब 50 से 60 किलो का एक अन्य गोला बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस को फिर से सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. गौरतलब है ऊना जिला पंजाब से सटा हुआ इलाका है और यहां पर ज्यादा एहतियात बरती जा रही है. डीसी ऊना ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
About the Author

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan