Delhi Weather : मौसम का दुर्लभ संयोग! दिल्ली पर इन 4 कारणों से मई में मेहरबान हुए बादल

राजधानी दिल्ली में रविवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मई का महीना भीषण गर्मियों वाला होता है, लेकिन इस बार चार मौसमी परिघटनाओं का दुर्लभ मेल गर्मी से राहत दे रहा है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया, जबकि कई मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री या उससे ज्यादा कम रहा।

राजधानी दिल्ली में रविवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। अगले सप्ताहभर में बीच-बीच में हल्के और घने बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इस दौरान बूंदबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली के तमाम इलाकों में शुक्रवार की सुबह हुई भारी बारिश का असर शनिवार को भी बना रहा। दिल्ली की हवा में नमी की मात्रा बढ़ गई और हवा में ठंडक का अहसास है। शनिवार की सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्के बादल छाए रहे। इस बीच, लोधी रोड, रिज, राजघाट, पीतमपुरा, मयूर विहार जैसे कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इन चार कारणों से आंधी-बारिश के आसार बने

1. मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाक और आसपास के हिस्से के ऊपर बना है

2. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में हवा के ऊपरी स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है

3. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के हिस्से तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी ऐसा ही एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है

4. उत्तर-दक्षिण हवा के दबाव की रेखा दक्षिण पूर्व राजस्थान व आसपास के इलाके से गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु तक बनी हुई है। इन सभी मौसमी परिघटनाओं के मेल से मई के महीने में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।

www.livehindustan.com