Delhi Weather : दिल्ली में आज फिर बारिश-तेज हवाओं की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी; 8° तक गिरा पारा

दिल्ली में सोमवार को दिनभर छाए बादलों, हल्की बारिश और नमी भरी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी मौसम का यह रुख बना रहेगा। विभाग ने तेज हवा के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है।

दिल्ली में सोमवार को दिनभर छाए बादलों, हल्की बारिश और नमी भरी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी मौसम का यह रुख बना रहेगा। विभाग ने तेज हवा के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। तेज हवाओं और बारिश के चलते दिल्ली की अबोहवा में भी सुधार देखा जा रहा है।

दिल्ली में इस बार जनवरी से अप्रैल तक का महीना सामान्य से ज्यादा गर्मियों वाला रहा। अप्रैल में अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग ढाई डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मई की शुरुआत होते ही मौसम ने एकदम से करवट बदल ली है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में शिकायतों के लिए एक नंबर,इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से जुड़ेंगे सभी विभाग

दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही हल्के बादलों की आवाजाही रही। दिन के समय बीच-बीच में सूरज भी निकला। इस बीच पालम, नजफगढ़, पीतमपुरा जैसे कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। दिनभर नमी भरी तेज रफ्तार हवाएं भी चलती रहीं। इसके चलते मौसम खुशनुमा बना रहा।

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा। आर्द्रता का स्तर 70 से 47 फीसदी तक रहा।

राजधानी के कई इलाकों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति ज्यादातर समय में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश का भी अनुमान है।

वायु गुणवत्ता में भी सुधार : मौसम में हुए बदलाव का असर दिल्ली के प्रदूषण पर भी देखने को मिल रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 119 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले रविवार को यह सूचकांक 232 अंक पर था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।

बता दें कि, दिल्ली में शुक्रवार का दिन मई के इतिहास में सबसे अधिक बारिश वाले दिनों में से एक रहा। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने तड़के 2:30 बजे से सुबह 8.30 बजे तक मात्र छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की गई।

www.livehindustan.com