डीएमके PM मोदी या ED से नहीं डरती… उदयनिधि स्टालिन के फिर बिगड़े बोल
Last Updated:
उदयनिधि स्टालिन ने केंद्र सरकार और ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि डीएमके न मोदी से डरती है, न ईडी से. उन्होंने पुदुक्कोट्टई में रुकी परियोजनाओं के लिए 3.5 करोड़ रुपए का बजट जारी किया.

उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- डीएमके मोदी या ईडी से नहीं डरती – उदयनिधि स्टालिन
- पुदुक्कोट्टई परियोजनाओं के लिए 3.5 करोड़ रुपए का बजट जारी
- जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी – स्टालिन
पुदुक्कोट्टई (तमिलनाडु): तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को साफ शब्दों में केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों को निशाने पर लेते हुए कहा — “हम न प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं, न ईडी से. डीएमके झुकने वाली पार्टी नहीं, यह आत्म-सम्मान की आवाज है.”
यह बयान उन्होंने पुदुक्कोट्टई के एक ठप पड़े इनडोर स्पोर्ट्स हॉल के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए दिया. यह क्रीड़ा भवन एआईएडीएमके शासन के दौरान शुरू हुआ था लेकिन काम रुक गया था. स्टालिन ने ऐलान किया कि इस परियोजना के लिए 3.5 करोड़ रुपए का नया बजट जारी किया गया है, जबकि शेष 1 करोड़ रुपए सांसदों और विधायकों की निधि से आएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि यह काम इसी साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें- कैसे लीक हुआ कविता का बगावती लेटर, KCR के खिलाफ कौन सा रचा जा रहा खेल? पढ़िए इनसाइड स्टोरी
हम गुलाम नहीं – उदयनिधि का केंद्र को जवाब
मीडिया से बातचीत में स्टालिन ने विपक्ष और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “डीएमके कोई गुलाम पार्टी नहीं है जिसे डरा दिया जाए. यह पेरियार की विचारधारा पर बनी पार्टी है — हम सिर्फ जनता के सामने झुकते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस वक्त नीति आयोग की बैठक में भाग ले रहे हैं, जहां वे तमिलनाडु के लिए अधिक वित्तीय अधिकार मांग रहे हैं. वहीं विपक्ष सिर्फ बयानबाज़ी में लगा है.
विकास कार्यों का भी लिया जायजा
उदयनिधि स्टालिन ने दिन की शुरुआत जिला कलेक्टर कार्यालय में चल रहे विकास कार्यों के निरीक्षण से की. उन्होंने कहा कि कई परियोजनाएं अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं, लेकिन कुछ कार्यों में अनावश्यक देरी हो रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सभी लंबित योजनाओं की समीक्षा करें और तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करें.
स्टालिन ने यह भी कहा कि जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, सरकार की जिम्मेदारी है कि हर विकास परियोजना न केवल समय पर पूरी हो, बल्कि उसकी गुणवत्ता भी सर्वोत्तम हो. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि खेल सुविधाएं युवाओं के भविष्य से जुड़ी होती हैं और इसमें किसी तरह की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan