डॉन्की रूट से US गए हरियाणा के 23 साल के युवक की मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी
Last Updated:
Karnal News: हरियाणा के करनाल का युवक सुखबीर सिंह अमेरिका में ट्रक ड्राइवरी करता था. वह डॉन्की रूट के जरिये अमेरिका पहुंचा था. लेकिन अब उसकी मौत की खबर आई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल है.
करनाल. हरियाणा के करनाल के सौंकड़ा गांव के 22 वर्षीय सुखबीर सिंह की अमेरिका में ट्रक चलाते समय हादसे में मौत हो गई. ट्रक का डीज़ल टैंक फटने से आग लग गई और सुखबीर ने कांच तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन आग ने उसे निगल लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद युवक की इंग्लैंड से आई बहन की हालत भी बेहद बिगड़ गई है. कुछ महीनों पहले ही उसकी शादी हुई थी.
सुखबीर के ताया राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह बीते रोज शाम को सुखबीर परिवार से बात कर रहा था और उसने अपने पिता को कहा कि वह घर पहुँचकर बात करेगा. 30 मिनट बाद हादसे की खबर परिवार को मिली. सुखबीर चार साल पहले अमेरिका गया था. हादसे के समय वह ट्रक में सामान लोड करके जा रहा था.
जानकारी के अनुसार, ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया और डीजल टैंक फट गया, जिससे आग लग गई. सुखबीर ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया.
सुखबीर के चाचा ने बताया कि वह डोंकी रूट से अमेरिका गया था. परिवार के कुछ लोग विदेश में थे और सुखबीर का भी मन था विदेश जाकर अपना भविष्य बनाने का. लेकिन अब परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया है. सुखबीर के चाचा ने बताया कि 3 महीने पहले ही इंग्लैंड में बहन की शादी हुई थी. परिवार में बहुत खुशी थी. सुखबीर की दो बहनें और एक भाई था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. सुखबीर के पिता किसान हैं और खेती करते हैं.
ताई कुलविंदर कौर ने बताया कि बीते रोज ही उससे बात हुई थी. ट्रक की खिड़कियां लॉक हो गई और बाहर नहीं निकल पाया. वह चार पहले यूएस गया था और घटना के दौरान वह अकेला ही था. चार साल से वह घर नहीं आया था और बहन की शादी भी फरवरी में हुई थी. उसमें भी सुखबीर नहीं आया था. वह कहती हैं कि सुखबीर परिवार का इकलौता बेटा था.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan