डॉक्टर के घर से चोरी कर नौकरानी ने खरीदे टॉप्स
Kanpur News – – इंदिरा नगर में अलमारी में रखे दो लाख 85 हजार की नकदी चोरी

कल्याणपुर, संवाददाता। इंदिरा नगर स्थित अपार्टमेंट में डॉक्टर के घर काम करने वाली नौकरानी ने लगभग तीन लाख रुपए की नकदी पार कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नौकरानी को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर लिया। इंदिरा नगर स्थित डिवनिटी अपार्टमेंट निवासी डॉ प्रियंका वर्मा के घर गुप्ता सोसाइटी में रहने वाली अनुराधा कश्यप साफ सफाई व खाना बनाने का काम करती थी। बुधवार सुबह डॉ प्रियंका को अलमारी में रखें दो लाख 85 हजार रुपए गायब मिले। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटना को अंजाम देकर तेज कदमों के साथ घर से निकलते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई अनुराधा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तो उसने चोरी की घटना कबूल ली।
अनुराधा की निशानदेही पर पुलिस ने एक जोड़ी कान के टॉप्स व 85 हजार की नकदी बरामद की है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित महिला को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई है। शौक पूरे करने के लिए की चोरी, परिचित से खरीदे टॉप्स पुलिस की पूछताछ में अनुराधा ने बताया कि अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर व शौक पूरे करने की चाहत में उसने चोरी की घटना को अंजान दिया था। चोरी के रुपए से उसने अपनी एक परिचित महिला से उसके टॉप्स तब खरीदे थे, जब महिला रुपये की जरूरत के चलते अपने टॉप्स ज्वेलर्स को बेचने जा रही थी।